मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट उत्तीर्ण प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, इस तारीख से पहले करें आवेदन

मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट उत्तीर्ण प्रोत्साहन योजना के तहत परीक्षा वर्ष 2021 में 10 हजार व परीक्षा वर्ष 2022 से 25 हजार रुपये मिलेंगे. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2023 1:33 PM

Patna: मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट उत्तीर्ण प्रोत्साहन योजना के तहत विभिन्न परीक्षा बोर्ड से वर्ष 2021 व 2022 की वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं के अकाउंट में राशि ट्रांसफर की जायेगी.

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बाल विवाह पर अंकुश लगाने, प्रजनन दर में कमी लाने एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज को मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से आर्थिक सहायता मिलेगी.

परीक्षा वर्ष 2022 से 25 हजार रुपये मिलेंगे

परीक्षा वर्ष 2021 में 10 हजार व परीक्षा वर्ष 2022 से 25 हजार रुपये मिलेंगे. एनआईसी द्वारा विकसित ई कल्याण पोर्टल को medhasoft.bih.nic.in के माध्यम से खोलकर अपना निबंधन करेंगे. निबंधन के लिए छात्राओं को इंटर परीक्षा का पंजीयन संख्या, प्राप्तांक, जन्म तिथि, नाम, बैंक खाता संख्या, बैंक शाखा का नाम, आइएफएससी कोड, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी व अविवाहित होने की घोषणा अंकित करनी होगी.

फार्म का सत्यापन करेगा जिला मुख्यालय

निबंधन के समय दर्ज कराई गई सूचनाओं के सत्यापन के बाद छात्रा के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी पर यूजर आइडी एवं पासवर्ड मिलेगा. यूजर आइडी व पासवर्ड प्राप्त होने के बाद छात्रा को फिर से पोर्टल पर लॉग इन करके अपने फार्म को पूरा भरना है. फार्म को अंतिम रूप देने के बाद किसी भी संशोधन की अनुमति नहीं दी जायेगी. इसका सत्यापन जिला मुख्यालय करेगा.

Next Article

Exit mobile version