पटना में हेलमेट नहीं पहनना युवक को पड़ा महंगा, दो घंटे में दो बार कटा ऑनलाइन चालान

पटना में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों का चालान आधुनिक तकनीक का उपयोग कर ऑनलाइन काटा जा रहा है. लेकिन इसमें अभी कई खामियां हैं जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2023 2:17 AM

पटना स्मार्ट सिटी में यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान काटने के लिए आधुनिक तकनीक आधारित ऑटोमेटिक इ-चालान का उपयोग किया जा रहा है. लेकिन इस व्यवस्था में आ रही गड़बड़ियों के कारण लोग प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं. ऐसा ही अब एक नया मामला कदमकुआं थाने के लोहानीपुर निवासी विकास कुमार सिंह के साथ भी सामने आया है.

हेलमेट नहीं होने की वजह से दो घंटे में दो बार कटा चालान

विकास सिंह की गाड़ी का दो घंटे में दो बार इलेक्ट्रिक चालान काट दिया गया. वह बिना हेलमेट के थे और लोहानीपुर स्थित अपने घर से 27 जून को भट्टाचार्या रोड में किसी काम से पहुंचे थे. इस दौरान भट्टाचार्या रोड मोड़ पर लगे कैमरे की जद में वो आये और बिना हेलमेट के होने के कारण 9:50 बजे सुबह में एक हजार रुपये का उनका चालान कट गया. इसके बाद वह काम निबटाने के बाद वापस अपने घर की ओर भट्टाचार्या रोड होते हुए जाने लगे, तो फिर से वह उस कैमरे की जद में आये और उनका फिर से 11:44 बजे चालान कट गया.

एक ही गलती के लिए दो घंटे में दो बार चालान काटना कितना सही

विकास कुमार सिंह ने सवाल उठाया है कि वे बिना हेलमेट के थे और उनका चालान काटा गया है, इसमें उन्हें कोई परेशानी नहीं है. लेकिन महज दो घंटे में ही फिर से क्यों चालान काट दिया गया? एक ही गलती की इतने समय में दो बार चालान काटना कितना सही है?

Also Read: पटना में गाड़ी और रोहतास में कट गया ऑनलाइन चालान, जानें पूरी बात

Next Article

Exit mobile version