14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में नामांकन के लिए 20 अप्रैल को होगा ऑनलाइन ड्रॉ

KVS Admission 2023: कक्षा वन में एडमिशन के लिए ऑनलाइन ड्रॉ 20 अप्रैल को होगा. सभी केंद्रीय विद्यालय में ऑनलाइन ड्रॉ का बटन दिये गये निर्धारित समय पर ही काम करेगा.

KVS Admission 2023: बिहार के सभी केंद्रीय विद्यालय के कक्षा एक में नामांकन के लिए 20 अप्रैल को ऑनलाइन माध्यम से लॉटरी निकाली जाएगी. देश के सभी क्षेत्र के केन्द्रीय विद्यालयों में लॉटरी के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अलग-अलग तिथि निर्धारित की है. जिसके तहत बिहार के सभी केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में नामांकन के लिए 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजे लॉटरी निकाली जाएगी.

सिर्फ केवी बेली रोड में 3000 से अधिक आवेदन

पटना के बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में नामांकन के लिए तीन हजार से अधिक ऑनलाइन आवेदन आये हैं. केंद्रीय विद्यालय बेली रोड, कंकड़बाग, दानापुर व मुजफ्फरपुर में डबल शिफ्ट और चार सेक्शन होने की वजह से प्रत्येक शिफ्ट में 160 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. केंद्रीय विद्यालय बेली रोड में 7 अप्रैल तक प्रथम पाली के लिए 3181 और द्वितीय पाली के लिए 2159 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.

20 अप्रैल को होगा ऑनलाइन ड्रॉ

कक्षा वन में एडमिशन के लिए ऑनलाइन ड्रॉ 20 अप्रैल को होगा. सभी केंद्रीय विद्यालय में ऑनलाइन ड्रॉ का बटन दिये गये निर्धारित समय पर ही काम करेगा. अखिल भारतीय स्तर पर कक्षा वन में एडमिशन के लिए ड्रा एवं रजिस्ट्रेशन संबंधी सभी कार्यों का दायित्व आइआइटी, मुंबई को दिया गया है.

Also Read: गर्मी और लू को देखते हुए बिहार के स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, अब इस समय होगी छुट्टी

आरटीइ के तहत 25 फीसदी सीटों पर नामांकन

कक्षा एक में नामांकन के लिए बच्चे की न्यूनतम उम्र छह से आठ वर्ष होनी चाहिए. इसमें 25 प्रतिशत सीटों पर आरटीइ के तहत नामांकन लिया जायेगा. अनुसुचित जाति के लिए 15 प्रतिशत, अनुसुचित जनजाति के लिए 7.5 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए 27 प्रतिशत सीट आरक्षित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें