पटना. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का सर्वर ठीक ढंग से काम नहीं करने से बिजली उपभोक्ताओं को बिल ऑनलाइन जमा करने में परेशानी हो रही है. उपभोक्ता इस बात को लेकर चिंतित है कि एक साथ कई माह का बिजली बिल बकाया होने से आर्थिक बोझ काफी बढ़ेगा.
बिजली कंपनी से सर्वर की जानकारी लेने के काफी संख्या में लोग फोन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार सर्वर के काम नहीं करने से खास कर शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अधिक परेशानी है.
सर्वर में आयी तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए आइटी सेल की टीम काम कर रही है, लेकिन तकनीकी खराबी अभी तक दुरुस्त नहीं हो पायी है. सेल का कहना है कि इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है.
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के लगभग 61 लाख उपभोक्ता हैं. सूत्रों के अनुसार रिलायंस कंपनी के इंजीनियर सर्वर को दुरुस्त करने में जुटे हैं.
पेसू के जीएम दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सर्वर को दुरुस्त करने में इंजीनियर लगे हुए हैं. दो-से तीन दिन में सर्वर में आयी गड़बड़ी दुरुस्त कर ली जायेगी. शहरी इलाके में अधिक परेशानी है. ग्रामीण इलाके में बिजली बिल उपभोक्ताओं को मिल रहा है. उसका भुगतान भी हो रहा है.
Posted by Ashish Jha