Loading election data...

पीपीयू में नामांकन आवेदन के लिए ऑनलाइन पेमेंट शुरू, दस हजार से अधिक छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

पीपीयू में नामांकन आवेदन के लिए ऑनलाइन पेमेंट शुरू हो गया है. अब एसबीआई से ऑनलाइन पेमेंट के लिए विवि ने टाइअप किया गया है. लेकिन अत्यधिक लोड होने की वजह से ऑनलाइन पेमेंट में परेशानी हो रही थी. उसे अब दुरुस्त कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2022 7:55 AM

पटना. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के स्नातक (बीए, बीएससी व बीकॉम) में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शनिवार को प्रारंभ हो गयी. विगत तीन दिनों से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी आवेदन के दौरान छात्रों का पेमेंट नहीं हो पा रहा था. विवि ने तकनीकी गड़बड़ी को ठीक करा लिया है. पहले किसी निजी एजेंसी के माध्यम से पेमेंट लिया था, जिसमें अतिरिक्त राशि ली जा रही थी. इसी वजह से अब एसबीआई से ऑनलाइन पेमेंट के लिए विवि ने टाइअप किया गया है. लेकिन अत्यधिक लोड होने की वजह से ऑनलाइन पेमेंट में परेशानी हो रही थी. उसे अब दुरुस्त कर लिया गया है.

पहले ही दिन 1200 छात्रों ने किया पेमेंट

पहले दिन ही पोर्टल पर पेमेंट की प्रक्रिया ठीक होने के बाद करीब 1200 छात्रों ने अपने फॉर्म की राशि जमा कर दी है. उनकी रसीद भी उन्हें मिल गयी है. अब तक करीब 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए आवेदन भी कर चुके हैं. उनमें से पेमेंट करने के लिए अब भी नौ हजार के आस-पास छात्र बाकी हैं. स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो एके नाग ने बताया कि कुछ तकनीकी वजहों से पेमेंट में परेशानी आ रही थी. उसे ठीक करा लिया गया है. 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 16 जुलाई को प्रथम मेधा सूची जारी होगी. 7 सितंबर को नामांकन प्रक्रिया समाप्त होगी. 12 सितंबर से कक्षाएं प्रारंभ हो जायेंगी. वोकेशनल कोर्स के लिए अगले माह नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया जायेगा. पीजी नामांकन के लिए अभी छात्रों को थोड़ा इंतजार करना होगा.

Also Read: पटना पुलिस लाइन में पुरुष- महिला जवानों का हाल बेहाल, खाना बनाने न कपड़े सुखाने की जगह, सोना भी मुश्किल
एमएमएचएपीयू में कल से पीजी सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर की होगी परीक्षा

पटना. मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय में 30 मई से पीजी सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 30 मई से शुरू होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड शनिवार को वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. रजिस्ट्रार रविंद्र नाथ ओझा ने बताया कि कुछ छात्रों ने फीस जमा नहीं की थी, उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. किसी भी छात्र के एडमिट कार्ड में कोई गलती या गड़बड़ी है तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, उसमें सुधार कर दिया जायेगा. ऐसे छात्र विवि में परीक्षा विभाग से संपर्क करेंगे. उन्होंने कहा कि परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है. बीएन कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है जहां करीब पांच सौ छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से होगी.

Next Article

Exit mobile version