पटना. राज्य में मंगलवार को एक लाख आठ हजार 347 सैंपलों की जांच में सिर्फ 1174 कोरोना संक्रमित मिले. इस तरह संक्रमण दर घट कर महज 1.08% रह गयी है. पटना को छोड़कर शेष सभी 37 जिलों में नये पॉजिटिवों की संख्या 100 से नीचे रही.
पटना में 132 नये केस पाये गये. वहीं, पिछले 24 घंटे में 3100 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए, जबकि 59 की मौत हो गयी. रिकवरी रेट बढ़कर 97.25% हो गया है. एक्टिव मरीजों की संख्या अब 14,250 रह गयी है.
पटना के बाद पूर्णिया में 72, बेगूसराय में 64, कटिहार में 62, मुंगेर में 57 व मुजफ्फरपुर में 56 नये केस पाये गये. इसके अलावा अररिया में 23, अरवल में 11, औरंगाबाद में आठ, बांका में पांच, भागलपुर में 25, भोजपुर में 10, बक्सर में 11, दरभंगा में 33, पूर्वी चंपारण में 30, गया में 20, गोपालगंज में 40, जमुई में 10, जहानाबाद में छह, कैमूर में एक, खगड़िया में 13, किशनगंज में 33, लखीसराय में 16, लोगों को सैंपल पॉजिटिव पाये गये.
मधेपुरा में 24, मधुबनी में 26, नालंदा में 44, नवादा में 15, रोहतास में 18, सहरसा में 39, समस्तीपुर में 35, सारण में 38, शेखपुरा में पांच, शिवहर में 17, सीतामढ़ी में 22, सीवान में 34, सुपौल में 44, वैशाली में 30 और पश्चिम चंपारण में 28 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके अलावा अन्य राज्यों के 17 लोगों को सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये.
राज्य में अब एक करोड़ चार लाख 90 हजार 522 को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. मंगलवार को 48,139 को वैक्सीन दी गयी. इनमें 38,924 को पहला और 9,215 को दूसरा डोज दिया गया. पहला डोज लेने वालों में 2438 युवा थे.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को सभी डॉक्टरों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की सभी प्रकार की छुट्टियों को 15 जून तक रद्द करने का आदेश जारी किया. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. जो चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी अवकाश पर हैं, उन्हें तुरंत योगदान करने का निर्देश दिया गया है. अध्ययन व मातृत्व अवकाश पर यह आदेश लागू नहीं होगा.
Posted by Ashish Jha