बिहार में मिले केवल 95 नये कोरोना संक्रमित, पटना में भी मिले महज 15 मरीज

बिहार में लंबे अरसे के बाद नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे चली गयी है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में सिर्फ 95 नये संक्रमित पाये गये हैं. नये संक्रमित 32 जिलों में पाये गये हैं जबकि छह जिलों में एक भी संक्रमित नहीं पाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2021 12:38 PM

पटना. बिहार में लंबे अरसे के बाद नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे चली गयी है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में सिर्फ 95 नये संक्रमित पाये गये हैं. नये संक्रमित 32 जिलों में पाये गये हैं जबकि छह जिलों में एक भी संक्रमित नहीं पाया गया है. जिन जिलों में नया संक्रमित नहीं मिला है उसमें बेगूसराय, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी और सुपौल जिला शामिल हैं.

इधर राज्य में कोरोना का संक्रमण दर घटकर अब 0.07% हो गया है. साथ ही कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर अब 98.53% हो गया है. राज्य के जिन जिलों में नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं उसमें 11 जिलों में सिर्फ एक-एक जबकि अन्य 11 जिलों में सिर्फ दो-दो नये संक्रमित शामिल हैं.

नये संक्रमितों में अररिया में छह, अरवल में दो, औरंगाबाद में तीन, बांका में एक, भागलपुर व भोजपुर में दो-दो, बक्सर में एक, दरभंगा में छह, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज व जमुई जिले में एक-एक, जहानाबाद में दो, कैमूर में एक, कटिहार में तीन, खगड़िया में दो, किशनगंज में सात, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी और मुंगेर में दो-दो संक्रमित शामिल हैं.

मुजफ्फरपुर में एक, नालंदा में तीन, नवादा में दो, पटना में 15, पूर्णिया में नौ, रोहतास में एक, सहरसा में छह, समस्तीपुर में चार, सीवान में दो, वैशाली व पश्चिम चंपारण जिला में एक-एक नये संक्रमित शामिल हैं. इधर राज्य में कुल 128916 सैंपलों की जांच की गयी. बिहार में 1018 एक्टिव केस रह गये हैं.

कोरोना से दो मरीजों की मौत

शुक्रवार को पीएमसीएच में 70 साल की सुनीला देवी की कोरोना से मौत हो गयी. वह सारण जिले की निवासी थी. वर्तमान में यहां कुल दो कोविड के व आठ ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हैं. वहीं, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गयी. एक संदिग्ध की भी मौत हुई है.

दूसरी ओर आइजीआइएमएस में कोविड व ब्लैक फंगस से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. यहां चार कोविड व तीन ब्लैक फंगस के नये मरीजों को भर्ती किया गया है. 88 कोविड व 74 ब्लैक फंगस के मरीज यहां भर्ती हैं.

राज्य में दो लाख 48 हजार से अधिक को दिया गया टीका : शुक्रवार को राज्य के दो लाख 48 हजार 614 लोगों को रात 8.30 बजे तक टीका दिया गया. पटना जिले में सर्वाधिक 23753 लोगों को टीका दिया गया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version