भागलपुर में सात माह बाद शुरु हुआ अस्पतालों में ओपीडी, मरीजों की उमड़ी भीड़

ओपीडी खुलने से पहले ही मायागंज अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार देखी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2020 1:38 PM

भागलपुर. सात माह बाद सोमवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल और मायागंज अस्पताल में ओपीडी खुला. ओपीडी खुलने से पहले ही मायागंज अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार देखी गयी.

मरीजों की भीड़ का अंदाजा अस्पताल प्रबंधन को पहले से थी और प्रबंधन ने इसके लिए पुख्ता व्यवस्था कर रखी है. मरीज लोगों से कम से कम दो फिट की दूरी पर रहे, इसकी जिम्मेदारी गार्ड के कंधे पर दी गयी है.

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ अशोक कुमार भगत ने बताया कि ओपीडी के अंदर घेरा बना दिया गया है, जहां मरीज को खड़ा होना है. चार लोग ओपीडी के अंदर जाने वाले मरीज की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं.

मरीज को एक दरवाजे से अंदर आना है. इलाज कराने के बाद दूसरे दरवाजे से चले जाना है. पूरे भवन को सैनिटाइज कर दिया गया है. डॉक्टर, नर्स और कर्मी का ड्यूटी रोस्टर बना दिया गया है. अस्पताल के कर्मी ने माना कि भीड़ से दैहिक दूरी का पालन कराना चुनौती है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version