23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: अब पटना में बच्चों के लिए बनेगा ओपेन जिम, बुजुर्ग भी कर सकेंगे कसरत, जानें सरकार की नयी व्यवस्था

बिहार सरकार वयस्कों के साथ बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग है. बच्चों के विकास के लिए सरकार के द्वारा बेहतरीन कदम उठाये जा रहे हैं.

बिहार सरकार वयस्कों के साथ बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग है. बच्चों के विकास के लिए सरकार के द्वारा बेहतरीन कदम उठाये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अब सरकार पटना जिले में प्रत्येक पंचायत में बच्चों के खेलने के लिए ओपेन जिम की व्यवस्था करेगी. साथ ही, खेलने के लिए पार्क बनाने की भी योजना है. इसमें बच्चों के खेलने के साथ बुजुर्ग भी सुबह व शाम टहलेंगे. पंचायतों में यह काम पंचायत समिति को करना है. पंचायत समिति की ओर से सार्वजनिक जगहों की तलाश की जायेगी. ओपेन जिम के लिए सामानों की खरीद जेम पोर्टल के माध्यम से करनी है. यह सारा काम 15वें वित्त आयोग की राशि से होगा.

ओपेन जिम के सामान की खरीदारी जेम पोर्टल से

ओपेन जिम में बच्चों के लिए झूला, स्लाइडर, घूमनेवाले लोहे के चकरी आदि लगायी जायेगी. पंचायतों में पंचायत सचिव, मुखिया सहित अन्य सदस्य की सहमति से इनकी खरीदारी जेम पोर्टल के माध्यम से होगी. पंचायत की ओर से खर्च का ब्योरा देने पर पूरी राशि उपलब्ध करायी जायेगी. जेम पोर्टल से बाहर सामान की खरीदारी होने पर वह मान्य नहीं होगा.

Also Read: JDU का बड़ा हमला, कहा- एम्स नहीं बनने देना चाहती बीजेपी, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएगी बिहार सरकार
सार्वजनिक जगह नहीं मिलने पर स्कूलों बने ओपेन जिम

पंचायतों में पंचायत समिति को सार्वजनिक जगह का चयन करना है. सार्वजनिक जगह नहीं मिलने की स्थिति में विद्यालयों में ओपेन जिम की व्यवस्था होगी. विद्यालयों में लाइब्रेरी बनाने की भी योजना है. जिले में पूर्व में बख्तियारपुर, पुनपुन, खुसरूपुर, दनियावां, मसौढ़ी, पालीगंज, बिहटा, संपतचक, नौबतपुर में जिम व पार्क बनाने के लिए जगह का चयन हुआ था. ओपेन जिम के लिए सामानों की सामग्री जेम पोर्टल के माध्यम से होने के कारण वहां बाधा आयी. अब नये सिरे से इसे लेकर काम करने की योजना बनायी जा रही है.

रिपोर्ट: प्रमोद झा, पटना

Also Read: बिहार: पटना के बेऊर जेल में बंद सृजन घोटाले के आरोपी की अचानक मौत, प्रशासन में मची खलबली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें