IIT पटना में होगा ओपन हाउस का आयोजन, एडमिशन संबंधित जानकारी के लिए जानें कैसे हो सकेंगे शामिल
आइआइटी पटना का ओपन हाउस मंगलवार की सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होगा. आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह, डीन एकेडमिक प्रो एके ठाकुर सहित संस्थान प्रमुख लोग छात्र व अभिभावकों के प्रश्नों का जवाब देने के लिए मौजूद रहेंगे.
पटना. आइआइटी में एडमिशन से संबंधित विस्तृत जानकारी और शंकाओं का समाधान विभिन्न संस्थान हाइब्रिड मोड में करेंगे. इसके लिए ओपन हाउस का आयोजन किया जायेगा. जेइइ एडवांस्ड क्वालिफाइड स्टूडेंट्स इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से शामिल होकर संबंधित आइआइटी में एडमिशन की बारीकियों से अवगत हो सकते हैं.
मंगलवार की सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होगा ओपन हाउस
ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) की वेबसाइट https://josaa.nic.in/open-house पर कई आइआइटी ने ओपन हाउस के कार्यक्रम और ऑनलाइन जुड़ने के लिए लिंक अपलोड कर दिया है. इसमें सत्र 2023-24 में बीटेक एवं बीएस प्रोग्राम में एडमिशन, संस्थान में सुविधा, प्लेसमेंट, ब्रांच का भविष्य आदि से संबंधित प्रश्न छात्रों के साथ-साथ अभिभावक भी पूछ सकते हैं. आइआइटी पटना का ओपन हाउस मंगलवार की सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होगा. आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह, डीन एकेडमिक प्रो एके ठाकुर सहित संस्थान प्रमुख लोग छात्र व अभिभावकों के प्रश्नों का जवाब देने के लिए मौजूद रहेंगे.
कब और कहां होगा ओपन हाउस
-
आइआइटी कानपुर ओपन हाउस का आयोजन 20 जून की शाम चार बजे करेगा. निदेशक प्रो अभय करंदीकर भी ओपन हाउस को संबोधित करेंगे.
-
आइआइटी हैदराबाद में इसका आयोजन ऑफलाइन मंगलवार की सुबह 9:45 बजे और ऑनलाइन बुधवार की सुबह 9:45 बजे होगा.
-
आइआइटी मद्रास में 24 जून की सुबह 11:00 बजे ऑनलाइन आयोजन किया जायेगा
-
आइआइटी बॉम्बे में ऑनलाइन आयोजन 22 जून को दोपहर 3:00 बजे
-
आइआइटी तिरुपति में 24 जून को सुबह 10:00 बजे
-
आइआइटी जोधपुर में 22 जून की सुबह 10:00 बजे
-
आइआइटी गोवा में 21 जून को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ओपन हाउस का कार्यक्रम रखा गया है.
Also Read: JOSAA Counselling : आईआईटी पटना में 151 व एनआईटी पटना में 5 बढ़ी सीटें, जानें अब कितनी सीटों पर होगा नामांकन
सभी संस्थानों को बहुभाषी हेल्पडेस्क बनाना होगा
ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) का काम इस बार एनआइटी राउरकेला देख रही है. एनआइटी राउरकेला ने सभी आइआइटी, एनआइटी व अन्य सभी 114 तकनीकी संस्थानों को कॉलेजों में एडमिशन और जोसा काउंसेलिंग से संबंधित पूछताछ के लिए हेल्पलाइन शुरू करने को कहा है. हेल्पलाइन हिंदी के साथ सभी क्षेत्रीय भाषाओं में भी शुरू करने को कहा है. बहुभाषी हेल्पडेस्क की सुविधा देने को कहा गया है.