Loading election data...

Bihar News: पटना में सेंटर खोल दे रहे थे ठगी की ट्रेनिंग, गिरोह का सरगना समेत 9 लोग उड़ाते थे खाते से रुपये

Bihar News: पकड़े गये शातिर के बैग से 16 डेबिट कार्ड, लैपटॉप, सात मोबाइल, अलग-अलग बैंक खातों के छह पासबुक, तीन से अधिक चेकबुक, दूसरे के नाम पर पांच खातों के दस्तावेज, चार पैन कार्ड, बाइक व जीप के कागजात मिले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2021 6:56 AM

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में साइबर अपराधियों का एक गिरोह पिछले चार साल से पटना में सेंटर खोल कर नये सदस्यों को साइबर फ्रॉड की ट्रेनिंग दे रहा था. ट्रेनिंग देने के अलावा यह गैंग खुद भी ठगी करता था. पत्रकार नगर की पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को तब पकड़ा, जब वह हनुमान नगर के काली मंदिर रोड में सावित्री सदन के पास अपने तीन अन्य साथियों के साथ एटीएम से रुपये निकालने का प्रयास कर रहा था. उसके तीनों साथी देख भाग निकले. पकड़े गये शातिर के बैग से 16 डेबिट कार्ड, लैपटॉप, सात मोबाइल, अलग-अलग बैंक खातों के छह पासबुक, तीन से अधिक चेकबुक, दूसरे के नाम पर पांच खातों के दस्तावेज, चार पैन कार्ड, बाइक व जीप के कागजात मिले हैं. इसके अलावा 50 हजार कैश भी बरामद हुआ है. पूछताछ में पता चला कि गि में नौ लोग शामिल हैं. ये सभी नवादा के हैं.

ठगी के रुपये से खरीदते थे संपत्ति

थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि पकड़ा गया 23 वर्षीय गौतम कुमार नवादा जिले के वारसलीगंज के मीरचक गांव का रहने वाला है और 12वीं का छात्र है. गिरोह के सदस्य ठगी के रुपये से अय्याशी करने के साथ संपत्ति भी खरीदते थे. गौतम ने बताया कि वह पेशेवर साइबर ठग गिरोह का सदस्य है. पिछले चार साल से पटना में साइबर ठगी करने के लिए एक सेंटर खोल रखा था. इस सेंटर में नये सदस्यों को ट्रेनिंग भी दी जाती थी. गिरोग के सदस्य अबतक 50 लाख से अधिक की ठगी कर चुके हैं. साइबर अपराधियों ने न्यू बाइपास स्थित आनंद पैलेस अपार्टमेंट में दो फ्लैट किराये पर ले रखा था. पुलिस ने जब वहां छापेमारी की तो वहां कोई नहीं मिला. मौके से सभी शातिर फरार हो गये थे.

गिरोह का सरगना संतोष समेत 9 लोग करते थे ठगी

गिरफ्तार गौतम ने पूछताछ में बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना नवादा का संतोष है. इसके अलावा आदर्श, गौरव, मुकेश, रवींद्रनाथ चौधरी, गजेंद्रनाथ भुइयां, राकेश व ओंकार गिरोह के सदस्य हैं. इससे पहले भी साइबर ठगी में सरगना संतोष का नाम आ चुका है.

खाते से निकाल लिये 1.29 लाख

इएसआइ के रिटायर कर्मी समीर कुमार मंडल के खाते से साइबर अपराधियों ने 1.29 लाख रुपये निकाल लिये. मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर बी एरिया का है. साइबर ठग ने कार्ड क्लोन कर नौ बार में रुपये की निकासी की है. समीर का बैंक अकाउंट बीरचंद पटेल पथ के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में है. वे आखिरी बार 24 अक्तूबर को आर ब्लॉक के पास स्थित एसबीआइ की एटीएम से पैसा निकालने गये थे. उस वक्त उनका पैसा नहीं निकला. इसके बाद ही उनके खाते से पैसे की निकासी हुई.

इंजीनियर के खाते से उड़ाये तीन लाख

साइबर शातिरों ने इस बार एनआरआइ के खाते से तीन लाख रुपये उड़ा लिये. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अलकापुरी के रहने वाले दीपक अभिषेक न्यूयार्क में इंजीनियर हैं. इस संबंध में पीड़ित ने गर्दनीबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दीपक ने बताया कि वह पिछले लॉकडाउन में वे पटना आये थे और तब से यही हैं. खाते से पैसे निकाले जाने के बारे में उन्हें तब पता चला, जब उनके मोबाइल पर मैसेज आया. 19 अक्तूबर को शातिरों ने उनके खाते से तीन बार में लगभग तीन लाख रुपये निकाल लिये. दीपक का बैंक अकाउंट आइडीबीआइ बैंक की अनीसाबाद शाखा में है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version