यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिहार से गुजरने वाली पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी, देखें लिस्ट

भारतीय रेल ने गर्मी की छुट्टी के कारण ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाने का फैसला किया है. बिहार के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली इनट्रेनों की अवधि बढ़ने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2023 2:09 AM
an image

रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पांच जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेनाें के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है. इससे पूर्व भी नौ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया था.

इन ट्रेनों की अवधि बढ़ी

  • 03357 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन : अब यह एक जुलाई से 30 सितंबर तक हर शनिवार चलेगी.

  • 03358 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन : अब यह पांच जुलाई से चार अगस्त तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी.

  • 01117 सीएसएमटी, मुंबई-दानापुर स्पेशल ट्रेन : अब इसे 29 जून को भी चलाने का निर्णय लिया गया है.

  • 01118 दानापुर-सीएसएमटी, मुंबई स्पेशल ट्रेन : अब 30 जून को भी इसे चलाने का निर्णय लिया गया है.

  • 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन : अब यह दो जुलाई से 29 अगस्त तक हर रविवार को चलेगी.

  • 05615 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन : अब यह पांच जुलाई से एक नवंबर तक हर बुधवार को चलेगी.

  • 05762 कटिहार-रांची स्पेशल ट्रेन : अब यह छह जुलाई से 26 अगस्त तक हर गुरुवार को चलेगी.

  • 05761 रांची-कटिहार स्पेशल ट्रेन : अब यह सात जुलाई से 27 अगस्त तक हर शुक्रवार को चलेगी.

  • 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन : अब यह आठ जुलाई से 28 अगस्त तक हर शनिवार को चलेगी.

  • 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन : अब यह 10 से 30 अगस्त तक हर सोमवार चलेगी.

Also Read: पटना से आनंद विहार के बीच शुरू हुई छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट और टाइम-टेबल
धनबाद मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक,

धनबाद मंडल के हेंडेगीर और कोले स्टेशन के बीच निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके मद्देनजर 25 जून को ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया गया है. इसके कारण इन स्टेशनों से गुजरने वाली तीन ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव किया गया है.

तीन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

  • 24 जून को 11447 डाउन जबलपुर – हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस जबलपुर से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.

  • 25 जून को 18614 चोपन – रांची एक्सप्रेस चोपन से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.

  • 25 जून को चोपन से खुलने वाली 03344 चोपन – गोमो पैसेंजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

Exit mobile version