21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन बुलडोजर: राजीव नगर में घर बना रहे 14 लोग गिरफ्तार, 6 गृह निर्माण समितियों पर दर्ज होगी FIR

राजीव नगर इलाके में आवास बोर्ड की अधिगृहीत जमीन पर रोक के बावजूद कई गृह निर्माण समितियों ने खरीद-बिक्री की है. जांच में छह गृह निर्माण समितियों की संलिप्तता सामने आने के बाद डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आवास बोर्ड को जल्द से प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है.

पटना. राजीव नगर इलाके में आवास बोर्ड की अधिगृहीत जमीन पर रोक के बावजूद कई गृह निर्माण समितियों ने खरीद-बिक्री की है. जांच में छह गृह निर्माण समितियों की संलिप्तता सामने आने के बाद डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आवास बोर्ड को जल्द से प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक को जानकारी दी है कि इन गृह निर्माण समितियों ने रोक के बावजूद बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद-बिक्री की है. साथ ही इन समितियों के साथ भू-माफियाओं व दलालों ने भूमि को एग्रीमेंट, पावर ऑफ एटर्नी के माध्यम से खरीदबिक्री कर अकूत अवैध कमाई की हैं.

इन गृह निर्माण समितियों पर होगी प्राथमिकी

  • निराला सहकारी गृह निर्माण समिति

  • जयप्रकाश गृह निर्माण समिति

  • बजरंग सहकारी गृह निर्माण समिति

  • कपूरचंद सहकारी गृह निर्माण समिति

  • त्रिमूर्ति सहकारी गृह निर्माण समिति

  • ललित फेडरेशन

आवास बोर्ड की जमीन पर करा रहे थे निर्माण, 16 हुए गिरफ्तार

पटना राज्य आवास बोर्ड व राजीव नगर थाने की पुलिस की टीम ने रविवार को आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की. टीम ने नेपालीनगर की चंद्रविहार कॉलोनी, धुड़दौड़ रोड, उत्तरी नेपाली नगर व जयप्रकाश नगर इलाके में अवैध निर्माण कार्य करा रहे मालिक, ठेकेदार व मजदूर समेत कुल 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही काफी मात्रा में निर्माण सामग्री के साथ ही कुदाल, कड़ाही, गैस सिलिंडर, वेल्डिंग मशीन, ड्रील करने वाली मशीन आदि बरामद की गयी है. राजीव नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.

अवैध रूप से बोर्ड की अधिगृहीत जमीन पर हो रहा था निर्माण

राजीव नगर के नेपाली नगर में मकान तोड़ने का मामला अभी हाइकोर्ट में चल रहा है और फिलहाल निर्मित मकानों को कोर्ट ने तोड़ने पर राेक लगायी है. लेकिन, जिन लोगों ने पहले से जमीन ले रखी थी, उन्होंने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. किसी की छत की ढलाई बाकी थी, तो किसी ने पाइलिंग का काम शुरू कर दिया था. आवास बोर्ड के इंजीनियर रणवीर कुमार ने बताया कि लोग अवैध रूप से बोर्ड की अधिगृहीत जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे. इसी दौरान सभी पकड़े गये. बोर्ड की अधिगृहीत जमीन पर निर्माण कराना गैरकानूनी व अवैध है. मालूम हो कि राजीव नगर के नेपाली नगर के इलाके में बने 70 अधिक मकानों को हाल ही में जिला प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया था. इस दौरान कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. फिलहाल मामला हाइकोर्ट में चल रहा है.

नेपाली नगर में दिन भर खदेड़ती रही पुलिस

रविवार को नेपाली नगर की चंद्रविहार कॉलोनी, धुडदौड़ रोड, उत्तरी नेपाली नगर व जयप्रकाश नगर रोड नंबर एक व तीन इलाके में सुबह से ही जमीन पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका था. इसके लिए शनिवार की देर रात ही निर्माण सामग्री लोगों ने गिरा ली थी. मकान निर्माण के लिए पानी व अन्य सामान की व्यवस्था करने के बाद काम शुरू कर दिया. लेकिन, अभी यह इलाका आवास बोर्ड के साथ ही राजीव नगर पुलिस की नजर में है. इसके बाद बोर्ड व पुलिस की टीम पहुंच गयी. इस दौरान पुलिस को देख कर कुछ लोग वहां से फरार हो गये. लेकिन, कुछ को पकड़ लिया गया. खुले मैदान में खदेड़ा-खदेड़ी होती रही.

कई लोगों को पकड़ा गया

पुलिस व बोर्ड की टीम ने एक बार कार्रवाई की और कुछ लोगों को पकड़ने के बाद लौट गयी. लेकिन, कुछ ही देर बाद फिर से लोगों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया. टीम फिर पहुंची और कुछ और को पकड़ लिया. यह रविवार को दिन भर चलता रहा. चंद्रविहार कॉलोनी से पुलिस व आवास बोर्ड की टीम ने पालीगंज निवासी मनोज कुमार, राकेश रजवार, अरवल निवासी ओमप्रकाश, यूपी के जलवन जिले के निवासी प्रदीप सिंह, पूर्णिया निवासी इंदर पासवान व पश्चिम चंपारण निवासी अनुभव कुमार दुबे को पकड़ लिया.

धुड़दौड़ रोड में एसएसबी कैंप से पूरब निर्माण कार्य करने में लगे राजीव नगर निवासी श्रीबाबू सिंह त्यागी, पश्चिम चंपारण निवासी अब्दुल रहमान, सारण निवासी बिजली सिंह, नकटा दियारा निवासी सुंदर कुमार, दानापुर निवासी मुन्ना कुमार व जमुई निवासी सकलदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. उत्तरी नेपाली नगर से मोतिहारी निवासी जगलाल चौधरी को पकड़ा गया. जयप्रकाश नगर रोड नंबर एक से सुल्तानगंज टिकिया टोली निवासी राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया, जबकि जयप्रकाश नगर रोड नंबर तीन से पाटलिपुत्र कॉलोनी निवासी सुनील कुमार व अनिल कुमार को पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें