21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन बुलडोजर: पटना के 12 और भू माफियाओं के नाम उजागर, आवास बोर्ड की भूमि बेचनेवाले की संपत्ति होगी जब्त

आवास बोर्ड की जमीन को बेच कर करोड़ों बनाने वाले भूमि माफियाओं के लगातार नाम सामने आ रहे हैं. ये भूमि माफिया पहले साइकिल से चलते थे और अब करोड़ों की संपत्ति के मालिक हो चुके हैं. बड़े-बड़े रिसोर्ट व होटल खोल लिये हैं और कई लक्जरी वाहनों के मालिक बन गये हैं.

पटना. आवास बोर्ड की जमीन को बेच कर करोड़ों बनाने वाले भूमि माफियाओं के लगातार नाम सामने आ रहे हैं. ये भूमि माफिया पहले साइकिल से चलते थे और अब करोड़ों की संपत्ति के मालिक हो चुके हैं. बड़े-बड़े रिसोर्ट व होटल खोल लिये हैं और कई लक्जरी वाहनों के मालिक बन गये हैं.

12 जमीन माफियाओं पर प्रशासन की नजर

कई भूमि माफियाओं के नामों की जानकारी लोगों के माध्यम से प्रशासन के पास आयी और जांच करायी गयी, जिसमें उनकी संलिप्तता आवास बोर्ड की जमीन को बेचने में सामने आयी है. सूत्रों के अनुसार, 12 जमीन माफियाओं पर प्रशासन की नजर है, जिन पर जल्द ही प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने वाला है.

संपत्ति की जांच करायी जायेगी

आवास बोर्ड की जमीन बेचने वाले भू-माफियाओं की संपत्ति की जांच करायी जायेगी. आंतरिक तरीके से कई की संपत्ति का ब्योरा जुटा भी लिया गया है. इन सभी की संपत्ति को जब्त किया जायेगा. सूत्रों का कहना है कि वैसे तमाम भू-माफिया की संपत्ति जब्त होगी, जिनके खिलाफ आवास बोर्ड की जमीन बेचने या कब्जा करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है.

छोटे भूमाफियाओं ने भी बेच दी तीन-चार बीघा जमीन

आवास बोर्ड की जमीन की बंदरबांट कर भू-माफियाओं ने बेच दी और इससे करोड़ों रुपये कमाये. छोटे स्तर के भू-माफियाओं ने भी कम-से- कम तीन-चार बीघा जमीन बेच दी. इन सभी 12 पर आवास बोर्ड की जमीन को बेचने व कब्जा करने के आरोप के तहत केस दर्ज हैं.

रिसॉर्ट का बन गया मालिक

प्रशासन की जांच में जानकारी मिली है कि नेपाली नगर की चंद्रविहार कॉलोनी में रहने वाले एक भू-माफिया कभी साइकिल से चलते थे. लेकिन, अब जसीडीह से गिरिडीह जाने वाले रास्ते में तीन बीघा जमीन पर इनका रिसोर्ट सह होटल है. वह पेट्रोल पंप भी खोलने में लगे हैं. पटना के बोरिंग रोड, झारखंड के देवघर समेत कई शहरों में जमीन व मकान हैं. तीन लक्जरी वाहन भी हैं. रहते हैं और इन पर आवास बोर्ड की जमीन बेचने के कारण केस भी दर्ज है.

अब तक छह गृह निर्माण समितियों पर प्राथमिकी

मालूम हो कि अब तक आवास बोर्ड की जमीन को अवैध रूप से बेचने के आरोप में छह गृह निर्माण समितियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. इसके अलावा इन समितियों से जुड़े सुनील सिंह, नीरज सिंह, प्रमोद सिंह, नाकट गोप, अखिलेश राय, श्रीनाथ सिंह व शिवजी सिंह पर भी मामला दर्जकिया जा चुका है.

सुनील सिंह, नीरज सिंह के घरों पर की छापेमारी

राजीवनगर थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात आरोपित भू-माफिया सुनील सिंह व नीरज सिंह के घर पर छापेमारी की है. जांच में पता चला कि प्राथमिकी के बाद सभी नामजद आरोपित अंडरग्राउंड हो गये हैं. इस बीच सूचना मिली कि दोनों घर में हैं. पुलिस ने जब छापेमारी कि तो दोनों फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें