पटना, गया व दानापुर जंक्शन पर चला ऑपरेशन क्लीन अभियान; चाकू, ब्लेड, कैश और ज्वेलरी के साथ 7 शातिर गिरफ्तार

पटना जंक्शन से गिरफ्तार पांच आरोपितों के पास से पांच ब्लेड, तीन कैंची, दो चाकू बरामद हुए हैं. दानापुर से गिरफ्तार आरोपित के पास से चोरी के तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2023 1:37 AM

पटना. रेल पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत पटना, गया और दानापुर जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाकर रेल यात्रियों से चोरी करने वाले सात शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में पटना जंक्शन से वैशाली जिले के महुआ निवासी राजा कुमार, बेऊर निवासी राकेश यादव उर्फ पॉपुलर, परसा बाजार निवासी दीपक सोनी, राजीवनगर निवासी दिलीप कुमार सिंह और सोनपुर निवासी विनोद कुमार महतो शामिल हैं. दानापुर से जीतन मांझी को तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं गया से खगौल निवासी रितेश कुमार को पकड़ा गया है. यह सभी चोर रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देत थे.

गया से गिरफ्तार अभियुक्त के पास मिले कैश व चोरी की ज्वेलरी

मिली जानकारी के अनुसार गया जंक्शन से गिरफ्तार रितेश कुमार के पास से तीन मोबाइल, तीन सोने की अंगूठी, सोने की पांच इयर रिंग, दो सोने के ब्रैसलेट, एक घड़ी, दो जोड़ी सोने के झुमके बरामद किये गये हैं. इसके अलावा 61470 रुपये कैश भी मिले हैं. वहीं पटना जंक्शन से गिरफ्तार पांच आरोपितों के पास से पांच ब्लेड, तीन कैंची, दो चाकू बरामद हुए हैं. दानापुर से गिरफ्तार आरोपित के पास से चोरी के तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं.

राजेंद्र नगर टर्मिनल पर मिली भटकी युवती

राजेंद्र टर्मिनल से चांदनी नाम की एक भटकी हुई युवती मिली है. जांच के बाद जीआरपी ने युवती के परिजन को खोजकर बांड भरवा कर उन्हें सौंप दिया. वहीं गया, मोकामा और पटना जंक्शन पर शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर 127.395 लीटर विदेशी और 50 लीटर देसी शराब बरामद की गयी है. वहीं एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: पटना जंक्शन पर टिकट न दिखाने पर महिला टीटी ने युवती को पीटा, दी गंदी गालियां, युवती ने भी जड़ दिया थप्पड़

Next Article

Exit mobile version