ऑपरेशन मुस्कान के तहत सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने खोये हुए 25 मोबाइल बरामद किये हैं. सोमवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में एसपी ने ऑपरेशन मुस्कान में बरामद मोबाइल फोन को उसके असली मालिकों को सौंप दिया. एसपी ने बताया कि चल रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर विभिन्न स्थानों से 25 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. बरामद मोबाइलों की कीमत पांच लाख रुपये से अधिक है. एसपी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल या अन्य सामान खो जाता है तो वह इसकी शिकायत नजदीकी थाने में जरूर करें. अगर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल या कोई अन्य वस्तु लावारिस हालत में मिलती है तो उसका उपयोग करने की बजाय नजदीकी पुलिस थाने में संपर्क कर उसे जमा करा दें. ताकि उसे उसके असली मालिक तक पहुंचाया जा सके.
BREAKING NEWS
Advertisement
Video: बिहार में ऑपरेशन मुस्कान से चेहरे पर लौटी खुशी, लोगों ने एसपी को कहा थैंक यू सर
ऑपरेशन मुस्कान के तहत सीवान पुलिस ने सीवान के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. ऑपरेशन मुस्कान के तहत सीवान पुलिस ने 25 लोगों को उनके चोरी और खोए हुए मोबाइल फोन वापस लौटाए हैं. जिससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement