Video: बिहार में ऑपरेशन मुस्कान से चेहरे पर लौटी खुशी, लोगों ने एसपी को कहा थैंक यू सर

ऑपरेशन मुस्कान के तहत सीवान पुलिस ने सीवान के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. ऑपरेशन मुस्कान के तहत सीवान पुलिस ने 25 लोगों को उनके चोरी और खोए हुए मोबाइल फोन वापस लौटाए हैं. जिससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2023 8:03 PM

Bihar News : ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के चेहरे पर लोटाई मुस्कान  | Prabhat Khabar Bihar

ऑपरेशन मुस्कान के तहत सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने खोये हुए 25 मोबाइल बरामद किये हैं. सोमवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में एसपी ने ऑपरेशन मुस्कान में बरामद मोबाइल फोन को उसके असली मालिकों को सौंप दिया. एसपी ने बताया कि चल रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर विभिन्न स्थानों से 25 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. बरामद मोबाइलों की कीमत पांच लाख रुपये से अधिक है. एसपी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल या अन्य सामान खो जाता है तो वह इसकी शिकायत नजदीकी थाने में जरूर करें. अगर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल या कोई अन्य वस्तु लावारिस हालत में मिलती है तो उसका उपयोग करने की बजाय नजदीकी पुलिस थाने में संपर्क कर उसे जमा करा दें. ताकि उसे उसके असली मालिक तक पहुंचाया जा सके.

Also Read: सीवान में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों का हंगामा, प्रश्नपत्र नहीं मिलने से थे नाराज

Exit mobile version