29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवरात्र से पहले पटना-हावड़ा वंदेभारत का परिचालन मुश्किल, रेलवे बोर्ड से अब तक नहीं मिली अंतिम मंजूरी

ट्रेन नवरात्र से पहले चालू होगी या नहीं, इसको लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे और दानापुर रेलमंडल के अधिकारियों को भी इस ट्रेन के परिचालन की स्पष्ट जानकारी नहीं है, या वे स्पष्ट जानकारी देने से बच रहे हैं.

पटना. नवरात्र से पहले पटना-हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने की बात चल रही है, लेकिन अब तक रेलवे बोर्ड से ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी नहीं मिली है और न ही परिचालन को लेकर किसी प्रकार का आधिकारिक संकेत. इस वजह से ट्रेन नवरात्र से पहले चालू होगी या नहीं, इसको लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे और दानापुर रेलमंडल के अधिकारियों को भी इस ट्रेन के परिचालन की स्पष्ट जानकारी नहीं है, या वे स्पष्ट जानकारी देने से बच रहे हैं.

बिहार को मिलेगी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस

बताया जाता है कि दो सफल ट्रायल के बाद पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस बस चलने को तैयार है. पटना-हावड़ा वंदे भारत अपने कमर्शियल रन (वाणिज्यिक संचालन) के लिए रेलवे बोर्ड से बस अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रही है. प्रीमियर ट्रेन ने अपना पहला ट्रायल रन 5 अगस्त को और दूसरा 12 अगस्त को पूरा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस ट्रेन के कमर्शियल रन को हरी झंडी दिखाने की संभावना है. इसके लिए तारीख को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है. आठ कोचों वाली वंदे भारत एक्सप्रेस इस महीने पटना और हावड़ा के बीच व्यावसायिक रूप से चलेगी. रेलवे ने इसका किराया और अन्य विवरण तैयार कर लिया है, जिसे जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के बाद यह बिहार में दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी.

दो अगस्त से राजेंद्र नगर रेलवे यार्ड में है वंदेभारत

दो अगस्त को चेन्नई स्थित आइसीएफ कोच फैक्ट्री से आठ कोच वाली वंदेभारत का रैक पटना हावड़ा के लिए रिलीज किया जा चुका है. तभी से राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में ट्रेन का रैक पड़ा है. रेलवे सूत्रों के अनुसार वर्तमान में वंदेभारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर सर्वे जारी है. इस रूट में यात्रियों की संख्या कितनी है और ट्रेन के परिचालन से रेलवे को कितना राजस्व मिल सकता है. इसकी गणना की जा रही है. रेलवे सूत्रों के अनुसार यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह आठ बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 1:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वहीं हावड़ा से शाम 4:30 बजे चल कर रात करीब 10 बजे से पहले पटना पहुंचेगी. हालांकि अभी इस टाइम पर भी संशय की स्थिति बनी हुई है. पटना-हावड़ा वंदे भारत, बिहार और पश्चिम बंगाल की दो राजधानियों के बीच सबसे तेज सीधी रेल संपर्क होने की संभावना है. अभी किराए को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

क्या कहते हैं अधिकारी

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार का कहना है कि पटना से हावड़ा की दूरी लगभग 535 किलोमीटर की है. इस पटना-हावड़ा मार्ग पर सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने के लिए रेलवे ने जमीनी स्तर पर काम पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि ट्रायल रन के दौरान ट्रेन ने पटना से हावड़ा तक की दूरी लगभग 6 घंटे 30 मिनट में तय की थी. अब पटना हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी रेलवे की ओर से पूरी कर ली गयी है. दो बार ट्रैक का सफल ट्रायल भी किया जा चुका है. हालांकि अब तक परिचालन को लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है. जैसे ही रेलवे बोर्ड से स्पष्ट जानकारी मिलती है तो ट्रेन को रवाना कर दिया जायेगा. सूचना आने के बाद ही सही जानकारी दे पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें