Loading election data...

बिहार: ट्रेन से अफीम की तस्करी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़, गया जंक्शन से पकड़े गये चार तस्कर

सभी आरोपी चतरा में किसी बारू नाम के व्यक्ति से अफीम की खेप को लेकर गाड़ी से गया जंक्शन पहुंचे थे. इसके बाद गया जंक्शन से गंगा -सतलज एक्सप्रेस से जाने के लिए जनरल डिब्बे का टिकट खरीदा था. इसी दौरान रेल पुलिस को जानकारी मिली और फिर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2023 1:23 AM

पटना. झारखंड के चतरा से ट्रेन के माध्यम से अफीम की सप्लाइ पंजाब के लुधियाना, फिरोजपुर व अन्य जिलों में की जाती है. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब रेल पुलिस की टीम ने गया जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित शिव मंदिर के पास छापेमारी कर एक नाबालिग समेत चार को 2.8 किलो अफीम के साथ पकड़ लिया. बरामद अफीम की कीमत बाजार में ढाई लाख रुपये के आसपास बतायी जाती है.

5000 रुपये व चार मोबाइल फोन भी बरामद

पकड़े गये तस्करों में सरगना सरयुग कुमार, बबलू कुमार, विजेंद्र कुमार व एक नाबालिग शामिल हैं. इन लोगों के पास से 5000 रुपये व चार मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं. सरयुग पंजाब के मुकुरुर थाने से एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है और बबलू झारखंड के कुंदा थाने से आर्म्स एक्ट में जेल गया है.

तलाशी में 2.8 किलो अफीम बरामद

बताया जाता है कि ये सभी आरोपी चतरा में किसी बारू नाम के व्यक्ति से अफीम की खेप को लेकर गाड़ी से गया जंक्शन पहुंचे थे. इसके बाद गया जंक्शन से गंगा -सतलज एक्सप्रेस से जाने के लिए जनरल डिब्बे का टिकट खरीदा था. इसी बीच रेल पुलिस को जानकारी मिल गयी और फिर इन लोगों की तलाशी ली गई तो इन लोगों के पास से 2.8 किलो अफीम बरामद किया गया.

Also Read: बिहार: ढालकोला स्टेशन के पास दो हिस्सों में बंटी लोहित एक्सप्रेस, ट्रेन में बैठे यात्रियों की थमीं सांसें

पंजाब के कई जिलों में अफीम भेजता था गिरोह

सरगना सरयुग चतरा के चुकरू गांव और बबलू भूरा गांव का रहने वाला है. विजेंद्र यूपी के प्रतापगढ़ का रहने वाला है. इसके गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए रेल पुलिस ने चतरा पुलिस से भी संपर्क साधा है. रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि चतरा से अफीम को पंजाब के कई जिलों में यह गिरोह पहुंचाता था.

Next Article

Exit mobile version