Loading election data...

पर्यटन क्षेत्र में भविष्य बनाने का मौका, टूरिज्म एंड ट्रेवल के BBA-MBA कोर्स में प्रवेश के लिए करें आवेदन

Admission Alert: इंडिया टूरिज्म एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, राज्यों के स्टेट टूरिज्म बोर्ड एवं टूरिज्म डेवलपमेंट एंड कॉरपोरेशन इंडियन रेलवे के आइआरसीटीसी के टूरिज्म ऑपरेशन डिवीजन, दुनिया की सबसे महंगी ट्रेनों में से एक महाराजा एक्सप्रेस, बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड आदि में जॉब कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2022 11:21 AM
an image

BBA-MBA Admission: पर्यटन एक बड़ा कार्यक्षेत्र है, जिसमें ट्रेवल प्लानिंग, कस्टमर सर्विस, ट्रेवल एडमिनिस्ट्रेशन, सेल्स, ऑपरेशन मैनेजमेंट स्किल रखनेवालों के लिए जॉब के अच्छे मौके हैं. इस क्षेत्र में टूर मैनेजर, टूरिज्म ऑफिसर, ट्रेवल कंसल्टेंट, ट्रेवल स्पेशलिस्ट, हॉलिडे एडवाइजर, ट्रेवल एजेंट, टूर गाइड, ट्रेवल राइटर, होटल मैनेजर, क्रूज मैनेजर, एडवेंचर टूर गाइड आदि के तौर पर करियर बना सकते हैं. टूरिज्म इंडस्ट्री कोविड-19 के दौर की मुश्किलों से बाहर निकल आयी है और तेजी से आगे बढ़ रही है.

असिस्टेंट प्रोफेसर करियर बनाने का मौका

ट्रेवल एवं टूरिज्म में कोर्स करने के बाद आप टूर ऑपरेटिंग कंपनी, लॉजिस्टिक कंपनी, ट्रेवल एजेंसी, एविएशन सेक्टर, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, होटल इंडस्ट्री, स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट, क्रूज टूरिज्म आदि में जॉब शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा आप इंडिया टूरिज्म एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, राज्यों के स्टेट टूरिज्म बोर्ड एवं टूरिज्म डेवलपमेंट एंड कॉरपोरेशन इंडियन रेलवे के आइआरसीटीसी के टूरिज्म ऑपरेशन डिवीजन, दुनिया की सबसे महंगी ट्रेनों में से एक महाराजा एक्सप्रेस, बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड आदि में जॉब कर सकते हैं. आप चाहें, तो ट्रेवल एवं टूरिज्म में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद आप इस विषय से नेट एवं पीएचडी करके अकादमिक क्षेत्र में जा सकते हैं, यहां आपके पास बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर करियर बनाने का मौका होगा.

जानें आवेदन करने का समय

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनजमेंट (आइआइटीटीएम) के टूरिज्म एंड ट्रेवल में बीबीए (सत्र-2022-24) एवं टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट में एमबीए (सत्र-2022-25) कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपके पास अभी भी मौका है. आइआइटीटीएम के बीबीए एवं एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन रजिस्ट्रेशन के पांचवें फेज के लिए 29 सितंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार के बेरोजगारों के लिए नौकरी की भरमार, यहां देखें कहां कितनी वैकेंसी और आवेदन की डेट
ऐसे करें आवेदन

आइआइटीटीएम की वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है.

महत्वपूर्ण तिथियां : आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर, 2022 है. पांचवें फेज का एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट संभवत: 1 अक्तूबर, ग्रुप डिस्कशन 3 अक्तूबर एवं पर्सनल इंटरव्यू 4 अक्तूबर, 2022 को ऑनलाइन मोड में लिया जायेगा.

अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.iittm.ac.in/

Exit mobile version