11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: देश के टॉप विश्वविद्यालयों से पढ़ाई करने का मौका, सात विवि को ऑनलाइन कोर्स कराने की मिली मान्यता

Bihar News: रेगुलेशन 2020 के अंतर्गत यूजीसी ने सात ऐसे विश्वविद्यालयों को ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग तथा ऑनलाइन प्रोग्राम संचालित करने की मान्यता दी है.

पटना . अगर, ऑफलाइन कोर्स में नामांकन नहीं ले पाये हैं या फिर राज्य से बाहर देश के टॉप डिम्ड, प्राइवेट, स्टेट व सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो घर बैठे ही ऑनलाइन मोड में फुल फलेज्ड कोर्स में नामांकन ले सकते हैं. इन विवि से जो डिग्री मिलेगी, वह ऑफलाइन डिग्री के बराबर ही मान्य होगी. रेगुलेशन 2020 के अंतर्गत यूजीसी ने सात ऐसे विश्वविद्यालयों को ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग तथा ऑनलाइन प्रोग्राम संचालित करने की मान्यता दी है.

ये सभी नैक में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त और देश के सौ टॉप विवि में जगह बनाने वाले विवि हैं. यूजीसी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सभी विवि वर्तमान सत्र (2021-22) में ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं. नवंबर में इनका सत्र प्रारंभ हो जायेगा, जो जुलाई 2021 से ही प्रभावी होगा. ऑनलाइन जारी नोटिफिकेशन में कोर्स समेत सभी सात विश्वविद्यालयों का नाम व कोर्स की जानकारी भी जारी की गयी है.

कोरोना के बाद यूजीसी द्वारा ऑनलाइन मोड में फुल फलेज्ड डिग्री कोर्स चलाने की पहल की गयी है. स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव-लर्निंग फॉर एस्पायरिंग माइंड्स (स्वयं) के तहत होने वाले ऑनलाइन कोर्स से ये फुल फ्लेज्ड ऑनलाइन कोर्स अलग हैं. ‘स्वयं’ के तहत ऑफलाइन कोर्स के साथ एडऑन कोर्स के रूप में ही किया जा सकता है.

जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली : बीबीए, बीए, बीकॉम, एमए (इंग्लिश, हिंदी, इतिहास, उर्दू, पॉलिटिकल साइंस) एमकॉम

कोनेरू लक्ष्मियाह एजुकेशन फाउंडेशन (डिम्ड यूनिवर्सिटी), आंध्र प्रदेश: एमबीए

जेएसएस एकेडमी ऑफ हाइयर एजुकेशन व रिसर्च (डिम्ड यूनिवर्सिटी), कर्नाटक : बीबीए, एमबीए (हॉस्टपिटल एंड एडमिनिस्ट्रेशन)

महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, केरल (स्टेट यूनिवर्सिटी) : बीकॉम, एमए(मल्टी मीडिया, एनिमेशन, ग्राफिक्स डिजाइन, इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स, समाजशास्त्र, इंग्लिश), एमजेएमसी, एमएससी स्टेटिस्टिक

डॉ डीवाइ पाटिल विद्यापीठ, महाराष्ट्र(डिम्ड यूनिवर्सिटी) : एमबीए, बीबीए

बीएस अब्दुर रहमान इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तमिलनाडू(डिम्ड यूनिवर्सिटी): एमबीए, एमसीए

अमिटी यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश (प्राइवेट यूनिवर्सिटी) : एमसीए, एमबीए, एमकॉम, पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें