16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: बिहार में मिल रहा प्राइज जीतने का मौका, कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाकर घर लाइए बाइक और स्कूटी

COVID-19: कोविड वैक्सीनेशन केंद्र के माध्यम से लकी ड्रॉ में शामिल होने के लिए अपना नाम पता मोबाइल नंबर रजिस्टर करें. वैध पहचान पत्र के रूप में पासपोर्ट/ आधार /पैन/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि जमा कर सकते है.

पटना. बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना में जिला प्रशासन और केअर इंडिया की तरफ से एक नई पहल शुरू की गई है. इस पहल के तहत जो लोग कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाएंगे उन्हें लकी ड्रा के जरिए पुरस्कार दिया जाएगा.

प्रतिभागी 8 नवंबर से 26 नवंबर के बीच कोविड-19 का दूसरा डोज लेकर लकी ड्रा में शामिल हो सकते हैं. लक्की ड्रा 28 नवंबर 2021 को खोले जाएंगे. प्रथम प्राइज के रूप में बजाज पल्सर बाइक/ होंडा एक्टवा दिये जाएंगे. वहीं, सेकेंड प्राइज के रूप में 32 इंच की एलइडी टीवी मिलेगा. थर्ड प्राइज मोबाइल फोन दिये जाएंगे. सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रेशर कुकर है.

लकी ड्रा में शामिल होने की प्रक्रिया

सभी प्रतिभागी को मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा और अपने को निबंधित करना है. जिनकों लकी ड्रा से लाभान्वित होने के लिए 26 नवंबर 2021 से से पहले कोविड-19 का दूसरा टीका लेना होगा. कोविड वैक्सीनेशन केंद्र के माध्यम से लकी ड्रॉ में शामिल होने के लिए अपना नाम पता मोबाइल नंबर रजिस्टर करें. वैध पहचान पत्र के रूप में पासपोर्ट/ आधार /पैन/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि जमा कर सकते है.

पटना जिलाधिकारी का कहना है कि लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से यह पहल शुरू की गई है. सेकंड डोज में लोग कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं, इस लिए यह पहल शुरू की गई है. जानकारी के अनुसार पटना में दूसरा डोज लेने के लिए कम लोग आ रहे है. पटना में 80 प्रतिशत लोग पहला डोज ले चुके हैं.

Also Read: Bihar News: मिथाइल अल्कोहल से बनी थी जहरीली शराब, छापेमारी में पुलिस के हत्थे चढ़े 19 धंधेबाज

पटना के शहरी क्षेत्र में लगभग 100 प्रतिशत लोगों ने पहला डोज ले लिया है, वहीं कोरोना टीका का दूसरा डोज पटना जिला में लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने अभी तक लिया है. पटना डीएम ने कहा कि टीकाकरण में ऑल इंडिया रैंकिंग में नौवें स्थान पर पटना जिला है और टीकारण में पटना देशभर में टॉप 10 जिले में शामिल है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें