Loading election data...

विधानसभा में तेजस्वी को मुक्का दिखाने पर भिड़े पक्ष- विपक्ष, फिर खानदान का जिक्र किया तो हुआ…

विधानसभा में गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग के बजट पर वाद-विवाद के दौरान कुछ ऐसे भी मामले आये, जिसके कारण सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हो गये. जोरदार हंगामा और शोर-शराबे हुआ. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गृह विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग के बजट को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2021 9:02 PM

पटना. विधानसभा में गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग के बजट पर वाद-विवाद के दौरान कुछ ऐसे भी मामले आये, जिसके कारण सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हो गये. जोरदार हंगामा और शोर-शराबे हुआ. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गृह विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग के बजट को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे थे. तभी सत्तापक्ष में बैठे गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने उन्हें हाथ से कुछ इशारा किया. इस पर नेता प्रतिपक्ष भड़क गये और कहने लगे कि मंत्री सदन में ‘मुक्का’ दिखा रहे हैं.

यह पूरी तरह असंसदीय है. इसके बाद सभी विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे और सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ सदस्य वेल में भी आ गये. इस पर अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सभी सदस्यों को शांत कराते हुए कहा कि हंगामा करना अमर्यादित है. उन्होंने संबंधित मंत्री से अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा. इस पर मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि वे नेता प्रतिपक्ष की तरफ इशारा करके यह बोल रहे थे कि उन्होंने साथी मंत्री मुकेश सहनी की पीठ में छूरा घोंपने का काम किया है, परंतु उनकी इस बात को गलत तरीके से नेता प्रतिपक्ष ने प्रस्तुत किया. तब जाकर स्थिति सामान्य हुई.

फिर भी ये लोग बेबुनियाद आरोप लगाते रहते हैं. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उनका खानदान कैसा है और मेरा खानदान कैसा है, ये सभी जानते हैं. इस पर पूरा विपक्ष वेल में पहुंच गया और जोरदार हंगामा करने लगा. सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तनातनी की भी स्थिति बनी. इसी शोर-शराब में सदन की कार्यवाही स्थगित की गयी.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version