राहुल गांधी व खरगे के बिना नहीं होगी पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 12 जून वाली बैठक जानिए अब कब होगी..
आगामी लोकसभा चुनाव 2023 में भाजपा को पटखनी देने के लिए विपक्षी दलों के नेता एकजुट हो रहे हैं .पटना में 12 जून को होने वाली बैठक अब टल गयी है. इसे अब 20 जून के बाद रखा जाएगा. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी.
मिशन 2024 को लेकर पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पूर्व में निर्धारित तिथि 12 जून को अब नहीं होगी. तमाम तैयारियों के बीच अब इस बैठक को टाल दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. उन्होंने ही इस बात की जानकारी अब मीडिया के सामने दी है कि 12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को फिलहाल टाल दिया गया है. इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताया. ये बैठक अब आगे कब होगी, जानिए इसे लेकर क्या है संभावनाएं..
बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो रही विपक्ष
भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में हराने और सत्ता से बीजेपी को दूर रखने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार इसे लेकर कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं और विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं से मुलाकात उन्होंने की है. हाल में ही सीएम नीतीश कुमार दिल्ली, ओडिशा और मुंबई का दौरा कर चुके हैं. जहां विपक्षी दलों के नेताओं से मिलकर एकजुट होने के मुद्दे पर बातचीत सबके बीच हुई. अब पटना में बैठक का आयोजन होना है.
#WATCH | Opposition meeting to be held on June 12 has been postponed. Heads of all political parties were supposed to come to the meeting, it's not right if any other representative will come. So we've asked Congress party that the head of the party should come. New date of the… pic.twitter.com/Tg5kh63Isj
— ANI (@ANI) June 5, 2023
12 जून को प्रस्तावित बैठक इस वजह से टली
विपक्षी दलों की बैठक पहले 12 जून को होना था. लेकिन अब ये बैठक फिलहाल इस दिन नहीं होगी. सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ये बैठक आगे के लिए टाल दी गयी है. इसकी बड़ी वजह कांग्रेस अध्यक्ष व राहुल गांधी का उपलब्ध नहीं होना है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के कई नेता इस बैठक में शामिल होने जा रहे थे. राहुल गांधी अभी यूएस के दौरे पर हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी इस तिथि पर उपलब्ध नहीं हो सकेंगे. कांग्रेस की ओर से एक मुख्यमंत्री को इस बैठक में शामिल किया जा रहा था.
12 तारीख को जो बैठक होने वाली थी वो अभी नहीं होगी। बैठक में सभी पार्टियों के प्रमुख को शामिल होना चाहिए। ये सहीं नहीं होगा कि बैठक में कोई और प्रतिनिधि शामिल हो। हमने कांग्रेस को भी कहा है कि आप भी आपस में बात कर तय कर लीजिए, उसके बाद जो भी तारीख तय होगी, उस दिन बैठक होगी: बिहार… pic.twitter.com/izb65L4KzI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2023
अब कब होगी विपक्षी दलों की बैठक?
वहीं राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति को महत्वपू्र्ण मानते हुए अब ये तय किया गया कि बैठक 12 जून के बजाय 20 जून के बाद किसी दिन की जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि 23 जून को ये बैठक अब हो सकती है. हालाकि इसे लेकर अभी कोई तारीख तय नहीं किया गया है. आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा बाकी है.
Published By: Thakur Shaktilochan