23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव

पटना पहुंचने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शाम राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की. ममता ने कहा कि पटना की बैठक में जो भी तय होगा, वह विपक्ष के सभी पार्टियों के लिए मान्य होगा. माना जा रहा है कि दिन के करीब 12 बजे बैठक आरंभ होगी.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 25

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर भाजपा के खिलाफ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में साझा प्रत्याशी उतारने सहित कई महत्वपूर्ण रणनीतिक मसलों को लेकर करीब 18 पार्टियों के नेता शुक्रवार को पटना में मंथन के लिए जुट रहे हैं. नीतीश कुमार के निमंत्रण पर मुख्यमंत्री आवास में हो रही इस बैठक में भाग लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेता पटना पहुंच गये हैं.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 26

पटना पहुंचने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शाम राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की. ममता ने कहा कि पटना की बैठक में जो भी तय होगा, वह विपक्ष के सभी पार्टियों के लिए मान्य होगा. माना जा रहा है कि दिन के करीब 12 बजे बैठक आरंभ होगी.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 27

विपक्षी दलों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव,जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, एनसीपी के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य, सीपीआइ के डी राजा और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती एवं पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्लाह शामिल होंगे.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 28

शुक्रवार की सुबह विशेष विमान से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन,यूपी के पूर्व सीएम एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी एवं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्ध ठाकरे पटना पहुंचेंगे.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 29

विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने आ रहे राहुल गांधी कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एक घंटे रहेंगे. दिन के 10 बजे पटना पहुंचने के बाद वे सीधे सदाकत आश्रम जायेंगे. ठीक 11 बजे आश्रम से मुख्यमंत्री आवास के लिए निकलेंगे. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व केसी वेणुगोपाल भी होंगे.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 30

तीनों नेताओं के आगमन को लेकर सदाकत आश्रम को पूरी तरह से सजाया गया है. आश्रम के चप्पे-चप्पे पर सभी नेताओं ने विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने को लेकर स्वागत के बड़े बैनर लगे हैं. सदाकत आश्रम आनेवाली सड़कों पर कांग्रेस नेताओं की बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगी है. सदाकत आश्रम में गहमागहमी बढ़ गयी है.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 31

राहुल गांधी के स्वागत की तैयारी को लेकर आश्रम के पिछले हिस्से में बड़ा पंडाल तैयार किया गया है. यहां पर कौन कहां बैठेगा और कैसे राहुल गांधी मंच तक पहुंचेंगे, इसकी तैयारी की गयी. उनके संबोधन को लेकर साउंड सिस्टम की जांच होती रही. कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं के बैठने की जगह का निर्धारण किया गया है. मीडिया के लिए भी अलग से गैलरी तैयार की गयी है. पंडाल तक पहुंचने के लिए नयी पक्की सड़क का निर्माण का काम शाम तक जारी था.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 32

विपक्षी नेताओं की महाबैठक में शामिल होने को लेकर पटना पहुंची पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद सर्किट हाऊस पहुंचे. दोनों नेताओं में करीब पंद्रह मिनट बातचीत हुई, फिर नीतीश कुमार वापस लौट आये. मुख्यमंत्री देर शाम भाकपा माले के कदमकुआं स्थित राज्य कार्यालय जाकर दीपंकर भट्टाचार्य से मुलाकात की.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 33

तृणमूल कांग्रेस की नेता एवं पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि लालू प्रसाद स्वस्थ दिख रहे हैं. उनको देख कर मैं खुश हूं. वे तगड़े (स्वस्थ ) दिख रहे हैं. वे भाजपा के खिलाफ अभी भी लड़ सकते हैं. पटना में दस सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी आवास पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने के बाद उन्होंने यह बात कही .

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 34

शुक्रवार को होने वाली विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक में भाग लेने आयीं तृणमूल नेता ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि लालू प्रसाद से मेरे संबंध हमेशा से मधुर रहे हैं. उन्होंने लोकसभा का एक रोचक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मैं और लालू प्रसाद दोनों सांसद थे. जब वे सदन में आलू और प्याज की महंगाई पर भाषण दे रहे थे. वस्तुओं के भाव गिना रहे थे.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 35

उस समय मैंने पूछा था कि ‘राबड़ी जी’ का क्या भाव है, तो उन्होंने कहा था कि ‘सबसे महंगा’ है. तृणमूल नेता बनर्जी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में आकर मुझे अच्छा लगता है. मैं बिहार की जनता को धन्यवाद देती हूं. मुझे बिहार में मधुबनी पसंद है. नालंदा पसंद है. यहां की मिठाई पसंद है. लालू प्रसाद की मैं बहुत इज्ज्त करती हूं.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 36

उन्होंने कहा कि वे देश के बड़े व वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें बहुत दिन जेल में रखा गया. वे अस्पताल में रहे. उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन अब वे स्वस्थ हैं. ममता बनर्जी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम सभी लोग चुनाव एकजुट होकर लड़ेंगे. उन्होंने दो टूक कहा कि शुक्रवार की मीटिंग में जो भी बात होगी, वह सबके लिए होगी. इसके लिए कल तक का इंतजार करना होगा.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 37

ममता बनर्जी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर लालू प्रसाद और उनके परिवार से मुलाकात की. सबसे पहले वे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को गुलदस्ता भेंट कर मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने लालू प्रसाद के पैर छूए. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को शॉल भेंट कर सम्मानित किया. लालू प्रसाद के परिवार ने उनकी आत्मीय मेजबानी की. गर्मजोशी से स्वागत किया ममता बनर्जी के साथ उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी पटना आये हैं.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 38

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को पटना में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कहा है कि विपक्ष को साझा कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ना होगा. यह बैठक किसी चेहरे के चुनाव को लेकर आयोजित नहीं की गयी है. उन्होंने दावा किया कि सभी विपक्षी दल एकजुट होकर 2024 का लोकसभा चुनाव साथ लड़ेंगे, तो भाजपा 100 से भी कम सीटों पर सिमट कर रह जायेगी. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा-विरोधी मोर्चे की रूपरेखा तैयार करने के लिए विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं की शुक्रवार को अहम बैठक आयोजित की गयी है.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 39

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद का चेहरा घोषित करने का मुद्दा महत्वपूर्ण नहीं है. यह जरूरी है कि विपक्षी पार्टियां जल्द एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम तैयार करें और इसके आधार पर आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्षी एकता का मुख्य स्तंभ है. विपक्ष की बैठक में राजनीतिक दलों के बीच छोटे-मोटे मतभेदों को दूर कर लिया जायेगा. उनका कहना था कि सभी नेता साथ बैठेंगे तो सौहार्दपूर्ण परिणाम निकलेगा. उन्होंने कहा कि 2004 में डाॅ मनमोहन सिंह हमारे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं थे और कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पद के चेहरे के बिना एक गठबंधन के साथ भाजपा को हराया था और डाॅ सिंह 10 साल तक प्रधानमंत्री पद पर रहे.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 40

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा ने कहा है कि शुक्रवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार बेटी सांसद सुप्रिया सुले एवं पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल के साथ पटना पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो ने हर कठिन परिस्थितियों में देश को एक नयी दिशा दी है. आज भी देश में लोकतंत्र बचाने का संकट है. ऐसे में विपक्ष के सबसे वरिष्ठ नेता के रूप में शरद पवार लोकतंत्र बचाने और विपक्षी एकता की एकजुटता में सहयोग करने के लिए पटना आ रहे हैं. बिहार प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने कहा कि विपक्षी एकता की बैठक के बाद शरद पवार पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी के बिहार प्रदेश के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 41

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने विपक्षी एकता की बैठक के बारे में गुरुवार को कहा है कि प्रसन्नता के साथ यह पूरे प्रदेश के लिए यह गौरव का भी विषय है. पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक को लेकर बिहार की जनता में खासा उत्साह है. 23 जून की बैठक में जो निर्णय लिये जायेंगे उसका तो ऐतिहासिक महत्व तो होगा ही, लेकिन उससे पहले अपने आप में यही बड़ी उपलब्धि है कि देश के प्रमुख विपक्षी दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर बिहार में एकजुट हो रहे हैं. जिस विपक्षी एकता को भाजपा वाले असंभव बता रहे थे, वो अब साकार होता दिख रहा है. 12 जून की बैठक कुछ आकस्मिक कारणों से स्थगित की गयी थी, तब कुछ लोगों ने विपक्षी दलों की एकता पर ही प्रश्नचिह्न लगाना शुरू कर दिया था मगर आज वही लोग घबराहट और बेचैनी में हैं.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 42

श्री कुशवाहा ने कहा कि इस बैठक के बाद भाजपा की नींद पूरी तरह उड़ने वाली है. उसकी तानाशाही के दिन अब पूरे हो चुके हैं. लिहाजा ये लोग विपक्षी दलों की बैठक से डरे हुए हैं. केंद्र की भाजपा सरकार ने संविधान और लोकतंत्र की बहुत धज्जियां उन्होंने उड़ा लीं. महंगाई और बेरोजगारी से देश बहुत बेहाल हो लिया. अब देश में परिवर्तन का सूरज बहुत करीब दिख रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इतिहास को टटोलने पर मालूम पड़ता है कि बिहार ने अब तक कई बड़े राजनीतिक परिवर्तनों की नींव रखी है. भाजपा से देश को बचाने के लिए 23 जून की बैठक में एक बार फिर वैसी ही नींव रखी जाने वाली है. उसके बाद भाजपामुक्त भारत का अभियान और तेज हो जायेगा.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 43

विपक्षी एकता को लेकर शुक्रवार को एक अणे मार्ग में बैठक होगी. बैठक में शामिल होने के लिए नेताओं के आगमन को लेकर वीआइपी इलाके में आम लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी. जानकारों के अनुसार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं के सुबह 11:30 बजे आने की संभावना है. इस वजह से जू गेट नंबर दो, एक अणे मार्ग, राज भवन, सर्कुलर रोड की तरफ आम लोगों के आने-जाने पर रोक रहेगी. सचिवालय से लेकर जू गेट नंबर दो के आसपास, राजभवन से बेली रोड जानेवाली सड़क के आसपास पुख्ता इंतजाम रहेंगे.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 44

बैठक के दिन इस इलाके में आम लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. इसके लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि इस इलाके में जानेवाले बगैर पहचान पत्र के नहीं जा सकते हैं. पहचान पत्र नहीं होने पर लोगों को जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. पटना में होनेवाली बैठक को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है. इसलिए विधि व्यवस्था को लेकर लगभग सौ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. इसके अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल लगाये गये हैं. वहीं, गुरुवार को भी पुराना सचिवालय, लोहिया पथ चक्र से राजभवन तरफ, एयरपोर्ट से जू के गेट नंबर 2 तरफ जाने के रास्ते को बंद कर दिया गया था.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 45

विपक्षी दलों की महाबैठक के संबंध में राज्यसभा के वरिष्ठ सदस्य एवं बिहार जदयू के पूर्व अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि परिवर्तन की भूमि कहा जाने वाला बिहार एक बार फिर एक बड़ी राजनीतिक क्रांति का सूत्रपात करने जा रहा है. श्री सिंह ने कहा कि विपक्ष के बड़े और प्रभावशाली नेताओं का पटना में एक साथ उद्देश्यपूर्ण जुटान अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि और बिहार के लिए गौरव की बात है और इसका एकमात्र श्रेय नीतीश कुमार को जाता है. यह नीतीश कुमार की विश्वसनीयता और उनके समावेशी व्यक्तित्व का भी परिचायक है.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 46

बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि यह चुनावी सत्य है कि भारत की बहुसंख्यक लगभग 63 पर्सेंट आबादी मोदी सरकार के विरोध में है. यह आबादी किसी मजबूत विकल्प के लिए व्याकुल है. दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी के झूठे चुनावी वादे और आर्थिक, सामरिक और सांस्कृतिक मोर्चे पर सरकार की ऐतिहासिक विफलता से लोग त्रस्त हैं. ऊपर से देश में संविधान और संघीय मूल्यों की जिस तरह धज्जियां उड़ाई जा रहीं, उससे पूरा देश आंदोलित और क्षुब्ध है. देश की आम जनता को इस दुरवस्था से मुक्ति दिलाने और लोगों को एक मजबूत प्रगतिशील विकल्प देने का जो बीड़ा नीतीश कुमार ने उठाया है वह इतिहास में लिखा जायेगा.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 47

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री वही बनेगा, जिसके पीछे सर्वानुमति होगी. राजद प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में विपक्षी दलों का संयोजक बनने की योग्यता है, लेकिन सब की सहमति से आगे कार्य किये जायेंगे. फिलहाल सभी विपक्षी दल भाजपा को हटाने के लिए एकमत हैं. 23 जून को पटना में आयोजित होने जा रही 18 विपक्षी दलों की बैठक से एक दिन पहले एक सवाल के जवाब में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि भाजपा के खिलाफ एक विपक्षी दलों की तरफ से एक प्रत्याशी उतारा जा सकता है,लेकिन यह पहले से तय नहीं हो सकता है.

Undefined
लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पटना में विपक्षी दलों की बैठक, 500 सीट पर साझा उम्मीदवार संभव 48

उन्होंने कहा कि बिहार के निमंत्रण पर सभी आ रहे हैं. इस तरह बिहार की धरती एक बार फिर परिवर्तन की भूमि बनने जा रही है. श्री सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद कभी निष्क्रिय नहींं रहे. उन्हें जेल में डाल कर निष्क्रिय करने की कोशिश की गयी थी. उन्होंने लालू प्रसाद को गांधी और जेपी की की कड़ी का व्यक्ति बताया. कहा कि वे खतरे में पड़ी आजादी के मूल्यों को बचाने के लिए लालू प्रसाद ने बड़ी मेहनत की है.उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ही हैं, जिन्होंने देवगौड़ा और गुजराल को प्रधानमंत्री बनाया. लालू प्रसाद ने हमेशा विपक्ष को सहयोग किया है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ सभी एकजुट हो रहे हैं. उन्मादी राजनीति करने वालों ने संविधान को खतरे में डाल दिया है. संविधान और राष्ट्र के प्रतीकों को खत्म किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें