पटना. आगामी 17 और 18 जुलाई को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पांच सितारा होटल ताज वेस्ट इंड में गैर भाजपा दलों की बैठक होगी. दो दिनों की इस बैठक में पहले दिन यहीं डिनर भी होगा और अगले दिन 18 जुलाई को भी यहीं बैठक होगी. इस बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी. मालूम हो 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विपक्षी दलों की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी.
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार गैर भाजपा दलों की इस दूसरी बैठक में 18-19 पार्टियों के शीर्ष नेता शिरकत करेंगे. बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद समेत पांच नेता इस बैठक में शामिल होंगे. इन दोनों के अलावा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री संजय कुमार झा भी बैठक में शामिल होंगे.
इधर, राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट ने देश भर के विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना सरदार पटेल से की है. सचिन पायलट ने बिहार की महागठबंधन सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की भी सलाह दी है.
Also Read: बेंगलुरु में अब 17-18 जुलाई को होगी गैर-बीजेपी दलों की बैठक, सीटों के तालमेल और महाराष्ट्र घटना पर होगी चर्चा
सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि सरदार पटेल की तरह ये दोनों मिल कर देश के नेताओं को एक करने में लगे हैं. यह भी लिखा कि जैसे मांझी को निकाला, बयानबाजी करने वालों को भी निकालिए, कचरा साफ कीजिए. महागठबंधन जीतेगा, सामंतवाद हारेगा.