14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश, सोनिया, लालू समेत गैर बीजेपी दिग्गज कल जुटेंगे बेंगलुरु में, साझा उम्मीदवार और संयोजक का हो सकता ऐलान

बेंगलुरु की बैठक में विपक्ष की ओर से एक सम्मिलित निर्णायक फैसला लिया जा सकता है. माना जा रहा है कि सभी दलों को एकसूत्र में बांधे रखने के लिए को-आर्डिनेशन कमेटी गठित की जाये और सर्वमान्य से संयोजक मनोनीत किये जाएं.

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोमवार (17 जुलाई) को गैर भाजपा दलों के शीर्ष नेता जुटेंगे और अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ साझा उम्मीदवार उतारे जाने का संकल्प लेंगे. बेंगलुरु के ताज वेस्ट इंड होटल में आयोजित दो दिनों (17 व 18 जुलाई) के विपक्षी दलों के इस सम्मेलन में करीब दो दर्जन दलों के नेता शामिल होंगे.

सोमवार की सुबह रवाना होंगे नीतीश- लालू

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा इसमें हिस्सा लेंगे. वहीं, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक में शिरकत करेंगे. सूत्रों के मुताबिक बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद समेत सभी नेता सोमवार की सुबह बेंगलुरु रवाना होंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभी दलों को भेजा आधिकारिक न्योता

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी दलों को 17 और 18 जुलाई को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए आधिकारिक न्योता भेजा है. दो दिनों के इस बैठक की शुरुआत 17 जुलाई को होटल ताज वेस्ट इंड में शाम छह बजे होगी. इसमें 13 जून को पटना में हुई बैठक में लिये गये निर्णय पर मुहर लगायी जायेगी. इसके साथ ही पटना डिक्लेयरेशन के आधार पर ही अगले दिन की बैठक की रूपरेखा तय करने पर विचार होगा. इसके बाद कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी की ओर से रात्रि भोज दिया जायेगा. इसमें सभी नेता शामिल होंगे. बाहर से आने वाले सभी नेताओं को इसी होटल में ठहराने की व्यवस्था की गयी है.

दूसरे दिन की बैठक में लिया जाएगा निर्णायक फैसला

दूसरे दिन 18 जुलाई को दिन के 11 बजे से बैठक आरंभ होगी, इसमें निर्णायक फैसला लिया जायेगा. राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि बेंगलुरु की बैठक में विपक्ष की ओर से एक सम्मिलित निर्णायक फैसला लिया जायेगा. माना जा रहा है कि सभी दलों को एकसूत्र में बांधे रखने के लिए कोआर्डिनेशन कमेटी गठित की जाये और सर्वमान्य से संयोजक मनोनीत किये जाएं. कांग्रेस के सांसद नासिर हुसैन ने कहा कि बैठक की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि इस बैठक में 23 से 24 दल शामिल होंगे.

Also Read: राजगीर मलमास मेले की तैयारी पूरी, पर्यटन विभाग श्रद्धालुओं को दे रहा ये जरूरी सुविधा

पटना में हुई थी विपक्षी दलों की पहली बैठक

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर ही पटना में 23 जून को देश के शीर्ष गैर भाजपा दलों की बैठक हुई और पटना डिक्लियरेशन तय किया गया. साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी गैर भाजपा दलों की ओर से भाजपा के खिलाफ साझा उम्मीदवार उतारे जाने का संकल्प लिया गया.

यह दल होंगे शामिल

बेंगलुरु में आयोजित दो दिनों की बैठक में कांग्रेस, जदयू, राजद, शिवसेना, एनसीपी, समाजवादी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, तृणमूल कांगेेस, भाकपा माले, माकपा, भाकपा, जम्मू कश्मीर नेशनल फ्रंट, डीएमके.

यह नेता रहेंगे मौजूद

सोनिया गांधी, लालू प्रसाद, नीतीश कुमार, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, ललन सिंह, संजय कुमार झा, तेजस्वी यादव, शरद पवार, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, स्टालिन, दीपंकर भट्टाचार्य, डी राजा, सीताराम येचुरी, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्लाह, अखिलेश यादव समेत अन्य नेता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें