28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Opposition Meeting: सदाकत आश्रम में गरजे राहुल, कांग्रेस का DNA बिहार में, मिलकर बीजेपी को हरायेंगे

Patna Opposition Meeting: बिहार में आयोजित विपक्षी दलों की एकता बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार की सुबह पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया.

Patna Opposition Meeting: बिहार में आयोजित विपक्षी दलों की एकता बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार की सुबह पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. यहां से राहुल गांधी(Rahul Gandhi) और खरगे सीधे बिहार कांग्रेस पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अपने अंदाज में पूछा कि आपका मूड कैसा है…. इसके बाद कहा कि कांग्रेस का डीएनए बिहार में है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं जहां भी जाता था, वहां किसी से पूछने पर की कहां से आए हो, पता चलता कि वो बिहार से है. देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक हमारी भारत जोड़ो की और एक तरफ भाजपा की भारत तोड़ो विचारधारा की… भाजपा हिंदूस्तान को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है. कांग्रेस जोड़ने का काम कर रही है.

‘ये भारत जोड़ो और भारत तोड़ो की लड़ाई’

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि आप हमारे बब्बर शेर हैं. आप हमारे लिए लड़ते हैं. हम आपके लिए लड़ेंगे. हम आपके हक और सुरक्षा के लिए लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि ये भारत जोड़ो और भारत तोड़ो की लड़ाई है, बीजेपी हिन्दुस्तान को तोड़ने का काम कर रही है. कांग्रेस मोहब्बत से भारत को जोड़ेगी. बीजेपी के बड़े-बड़े नेता कर्नाटक में गए. बड़ी-बड़ी बातें की. नफरत की बातें की. फिर बीजेपी ने भी देखा कि कर्नाटक में क्या हुआ, जैसे ही, कांग्रेस एक साथ खड़ी हुई. बीजेपी गायब हो गयी. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी हमारी ही सरकार बनेगी.


Also Read: Patna Opposition Parties Meeting: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का बड़ा बयान, ये देश के विपक्ष की बैठक नहीं..
बीजेपी का मतलब केवल दो-तीन लोगों को फायदा: राहुल

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी का मतलब केवल दो तीन लोगों को फायदा देना है. जबकि, कांग्रेस का मतलब देश के साथ खड़ा होना है. गरीबों के साथ खड़े होना और उन्हें गले लगना है. वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला वे देश के आजादी के लिए लड़ा. हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे. अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें