पटना में 19 मार्च तक आंधी-पानी के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
गुरुवार को पटना में आंशिक रूप से बादल छाये रहे. पटना के अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री की गिरावट के साथ 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा है
पटना में शुक्रवार से 19 मार्च रविवार तक आंधी-पानी के साथ ओला गिरने और बिजली चमकने का पूर्वानुमान है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बांग्लादेश व उसके आसपास बना हुआ है. इस चक्रवाती परिसंचरण से होकर पश्चिम बंगाल और ओड़िशा से होते हुए तटीय आंध्र प्रदेश तक एक ट्रफलाइन बनी हुई है.
बिहार के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना
चक्रवाती परिसंचरण की वजह से बनी ट्रफलाइन के कारण पटना सहित बिहार के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मेघ गर्जन, तेज हवा , ठनका , हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर ओला वृष्टि की संभावना बनी रहेगी. गुरुवार को दक्षिणी-पश्चिमी बिहार के क्षेत्रों में मेघ गर्जन और तेज हवा का प्रवाह शुरू हो चुका है. विशेष कर रोहतास, कैमूर, गया और औरंगाबाद में हल्की से मध्यम बारिश हुई है.
पटना के तापमान में आई गिरावट
गुरुवार को पटना में आंशिक रूप से बादल छाये रहे. पटना के अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री की गिरावट के साथ 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा है. बिहार का अधिकतम तापमान भागलपुर में 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा और सबसे कम न्यूनतम तापमान पूसा में 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं अगले 24 घंटे में बिहार के तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट की संभावना है.
Also Read: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने नियमित किया पीजी सत्र, परीक्षा खत्म होने के 10 दिन बाद ही जारी किया रिजल्ट