Loading election data...

नालंदा में देवी जागरण के नाम पर रात भर चलता रहा अश्लील डांस, एक-एक ठुमके पर युवाओं ने जमकर उड़ाए नोट

Dance video: बिहार में देवी पूजा के नाम पर बार डांसरों को बुलाना और उनसे अश्लील ठुमके लगवाना कोई नई बात नहीं है. ताजा मामला सामने आया है नालंदा जिले से. यहां दुर्गा पूजा के नाम पर पंडाल में बार बालाओं ने जमकर अश्लील ठुमके लगाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2022 5:52 PM

Bhojpuri Dance video: बिहार में देवी पूजा के नाम पर बार डांसरों को बुलाना और उनसे अश्लील ठुमके लगवाना कोई नई बात नहीं है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है नालंदा जिले से. यहां दुर्गा पूजा के नाम पर पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम रात में घड़ी की सुई चढ़ते ही अश्लील कार्यक्रम में तब्दील हो गया. पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मंच के नीचे मौजूद दर्शकों में सबसे अधिक संख्या नौजवानों की है.

बेन प्रखंड का मामला

वायरल वीडियो बेन प्रखंड के बेन बाजार का बताया जा रहा है. यहां दुर्गा पूजा पर जागरण के नाम पर भोजपुरी गाने बजाए गए. जिस पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. अश्लील गानों पर तथाकथित श्रद्धालुओं ने भी किसी तरह की किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी. बार बालाओं के एक-एक ठुमके पर लोगों ने नोटों की बौछार कर दी.

थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर हो रहा था डांस

दुर्गा पूजा के पंडाल में अश्लील गानों पर बार बालाओं का डांस थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर चलता रहा. बावजूद पुलिस को भनक तक नहीं लगी. अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच की बात कह रही है. बेन थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा समिति के द्वारा जागरण के नाम पर परमिशन लिया गया था. अब बार बालाओं के द्वारा डांस करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

पहले भी सामने आते रहे हैं ऐसे मामले

बता दें कि बिहार में ये कोई ऐसा पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी देवी आराधना, त्योहार या किसी विधायक, नेता के कार्यक्रम में बार बालाओं का डांस होता रहा है. अब नालंदा के पूजा पंडाल से यह ताजा मामला सामने आया है. अब देखना यह दिलचस्प रहेगा की पूजा पंडाल में अश्लील कार्यक्रम का आयोजन करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करती है या फिर ये मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगी.

Next Article

Exit mobile version