Bihar News: ऑनलाइन ऑर्डर करें और 45 मिनट में पहुंचेगी मछली, पटना जिला मत्स्य कार्यालय ने शुरू की तैयारी
इ-कॉमर्स वेबसाइट और एप के जरिये विभिन्न प्रकार की ताजी मछलियां घर बैठे खरीदी जा सकती हैं. यहां मछलियों की क्वालिटी बेहतर रहे इसे सुनिश्चित किया जायेगा.
साकिब खान, पटना: अब जल्द ही पटना शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन ऑर्डर कर मछली भी मंगवायी जा सकती है. ऑर्डर के 45 मिनट के अंदर मछली की डिलिवरी हो जायेगी. इस सुविधा को पटना जिला मत्स्य कार्यालय की ओर से शुरू किया जा रहा है. इसके लिए इ-कॉमर्स वेबसाइट जल का फल डाट काम बनायी गयी है. साथ ही इसका एंड्रायड एप भी बनाया गया है. अब कुछ तकनीकी कार्य बचे हुए हैं, जिसके पूरा होते ही इसे शुरु कर दिया जायेगा. जिला मत्स्य कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक इस सुविधा को फरवरी के अंत तक या मार्च की शुरुआत में शुरू किया जा सकता है.
क्वालिटी का विशेष ध्यान
इस इ-कॉमर्स वेबसाइट और एप के जरिये विभिन्न प्रकार की ताजी मछलियां घर बैठे खरीदी जा सकती हैं. यहां मछलियों की क्वालिटी बेहतर रहे इसे सुनिश्चित किया जायेगा. मछली के व्यापारी बतौर विक्रेता इस पर रजिस्ट्रेशन करवा कर अपने उत्पाद बेच सकते हैं.
फरवरी अंत या मार्च तक शुरुआत
इस प्लेटफॉर्म पर मछली पालन से जुड़ी सभी तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी. इस पर मछली के बीज से लेकर मछली का दाना और पालन के लिए जरूरी सेवाएं भी उपलब्ध होंगी. जिला मत्स्य कार्यालय की ओर से पूर्व में जिंदा मछली का विद्यापति मार्ग में बिक्री काउंटर चलाया जाता था, जो लंबे समय से बंद है. इसे भी अगले सप्ताह से शुरू कर दिया जायेगा.
मोबाइल से मछली का ऑर्डर कर सकेंगे.
जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लोग अपने मोबाइल से मछली का ऑर्डर कर सकेंगे. इसके लिए वेबसाइट और एप बनाये गये हैं. इसे फरवरी के अंत तक या मार्च में शुरू कर दिया जायेगा.