जमुई. बिहार के जमुई जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. सदर थाना क्षेत्र के लोहारा गांव में शनिवार को दो पक्ष के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न होने के बाद खूब गोलियां चली. इस दौरान करीब आधा दर्जन राउंड गोलीबारी की बात सामने आ रही है. मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है, लेकिन गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. बता दें कि गांव निवासी मो. तस्वीर मलिक के घर पर अपराधियों ने हमला कर दिया. इस दौरान हरवे हथियार से लैस होकर अपराधी पहुंचे और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अपराधी किस तरह हाथ में हथियार लेकर तस्वीर मलिक पर दवाब बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार बीते 31 मार्च 2022 को पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के टमटम पड़ाव हुसैन होम्स निवासी मो. तस्वीर मलिक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. जिसमें मो. राफाउल होदा उर्फ बुधन, तनवीर रजा उर्फ मुन्ना, मो. बन्ने मलिक, मो कैफी अख्तर और मो. आजमी होदा को गिरफ्तार किया गया था. 2 दिन पूर्व उक्त सभी लोग जेल से छूट कर आए और उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है. मामले की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार पूरे दलबल के साथ लोहरा गांव पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण किया. मौके से पुलिस ने हथियार, कारतूस सहित अन्य सामान को बरामद किया है, जबकि आधा दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
Also Read: गोपालगंज के बसडीला बाजार में तनाव, CCTV फुटेज के आधार 6 लोगों को उठाया. मामले की जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि उक्त गांव में दोनों पक्ष के बीच तनाव की लगातार घटनाएं सामने आती रहती हैं. इससे पहले भी गोलीबारी की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी तथा 1 महीने पूर्व पुलिस ने सभी आरोपियों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की थी. जिसके बाद बदले की भावना से इस घटना को अंजाम दिया गया है. मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि आपसी रंजिश में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोनों पक्ष के आवेदन के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल घटना के बाद पूरे गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, जिसके बाद गांव में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. पुलिस पूरे गांव की गतिविधि पर नजर रख रही है.
जमुई से गुलशन कश्यप की रिपोर्ट