मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ओडिशा पुलिस ने बिहार में कार्रवाई की है. मुंगेर से एक भाजपा नेता को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार रात को नौवागढ़ी महेशपुर के रहने वाले बीएम अमरेश को गिरफ्तार किया गया है. अमरेश भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य है. मुंगेर पुलिस के सहयोग से ये गिरफ्तारी की गयी है.
ओडिशा पुलिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई के सिलसिले में बुधवार को मुंगेर पहुंची. नौवागढ़ी महेशपुर निवासी भाजपा नेता बीएम अमरेश के ऊपर कार्रवाई के लिए पुलिस पहुंची थी. इसके लिए मुंगेर पुलिस की मदद ओडिशा पुलिस ने ली और दोनों की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार की रात को भाजपा नेता बीएम अमरेश को गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक,बीएम अमरेश उड़ीसा में डेढ़ करोड़ ठगी का आरोपित है. गिरफ्तार बीएम अमरेश भाजपा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य है. उड़ीसा पुलिस व मुंगेर की मुफस्सिल थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. आरोपित के खिलाफ कोतवाली, खगड़िया व रायपुर में भी मामला दर्ज है. बताया जाता है कि रायपुर के केस में यह सजायाफ्ता भी है. गुरुवार को अदालत में पेश करने के बाद पुलिस आरोपित को अपने साथ ओडिशा लेकर जाएगी.