बेगूसराय में 6,015 पॉजिटिव मरीजों में से 5,818 लोग हो चुके हैं स्वस्थ
बेगूसराय : कोरोना वायरस संक्रमण को सीमित करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही आमजनों को मास्क के उपयोग एवं सोशल डिस्टैंसिंग हेतु जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
बेगूसराय : कोरोना वायरस संक्रमण को सीमित करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही आमजनों को मास्क के उपयोग एवं सोशल डिस्टैंसिंग हेतु जागरूक करने का काम किया जा रहा है. उक्त बातें गुरुवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि नगरपालिका चौक पर लगभग स्थायी तौर पर नगर निगम कर्मियों द्वारा नियमित मास्क जांच अभियान चलाया जाता है. जहां मास्क नहीं पहने व्यक्तियों का चालान काटा जाता है. साथी ही उन्हें कोरोना संक्रमण को लेकर घर बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग एवं सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टैंसिंग के लिए जागरूक किया जाता है.
शहर में रोज लगता है जाम, सोशल डिस्टेंसिग की उड़ती हैं धज्जियां
जहां एक तरफ कोरोना वायरस संक्रमण को सीमित करने के उद्देश्य जिला प्रशासन सोशल डिस्टैंसिंग की बात कहती है. वहीं प्रशासन नाक के नीचे काली स्थान चौक से नगरपालिका चौक तक प्रतिदिन भारी जाम का नजारा दिखता है. वहीं सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां तो उड़ती ही है. जिला प्रशासन पिछले कई वर्षों से नगर निगम के साथ बैठ शहर में जाम से छुटकारा हेतु कागजी प्लान जरूर बनाती है. पर धरातल पर कुछ और ही नजारा दिखता है.
कोरोना संक्रमण के 12 नये मामले
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले सामने आये हैं. सभी नये संक्रमितों का इलाज निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत शुरू कर दिया गया है. वहीं पूर्व से संक्रमित 19 व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सीय प्रक्रिया पूर्ण करते हुए डिस्चार्ज करने का निर्देश दिया गया. जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 6,015 मामले हैं. इनमें से 5,818 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं.172 एक्टिव मामले हैं, वहीं संक्रमण से अब तक 25 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. जिले से अब तक 2,05,453 सैंपल जांच के लिए भेजे गये. इनमें से 1,97,744 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव है. वहीं 1,694 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.
न्यायाधीश ने कोरोना जागरूकता अभियान चलाया
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा एवं विधिक सहायता मंच के संरक्षक सह न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए स्कूली बच्चों के द्वारा बनाये गये ड्रॉइंग एवं पेंटिंग के माध्यम से लोगों में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. जागरूकता अभियान के तहत एडीआर भवन एवं व्यवहार न्यायालय परिसर में अलग-अलग जगहों पर बच्चों के द्वारा बनाये गये पेंटिंग को लगाकर लोगों को जागरूक किया गया. अभियान के तहत एसपी कार्यालय में और डीएसपी हेड क्वार्टर में भी बच्चों द्वारा बनाये गये कोरोना से संबंधित चित्रों एवं पेंटिंग को लगाया गया. मौके पर मंच के महासचिव सह अधिवक्ता दीपक कुमार उपस्थित थे.
न्यायालय में एक कर्मी कोरोना संक्रमित मिले
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय के जीआर पेशकार के कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी मिलते ही न्यायालय परिसर में सनसनी फैल गयी. सर्वप्रथम जीआर कार्यालय को बंद करके सैनिटाइज किया गया और इस न्यायालय के इजलास कर्मी और कार्यालय के सभी कर्मी ने अपने-अपने कोरोना की जांच सदर अस्पताल में जाकर कराई. देर शाम तक इसकी रिपोर्ट नहीं आ सकी है. बुधवार की शाम को ही जीआर पेशकार की अचानक तबीयत बिगड़ गयी थी. जिसका जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव पाये गये और उनको बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
posted by ashish jha