16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में दलहल व तेलहन के फसल पर कीट-पतंगों का प्रकोप, बचाने के लिए अनुदान : कृषि मंत्री

पटना : बिहार के पटना, नालंदा, लखीसराय, शेखपुरा, मुंगेर व भागलपुर जिले में लगभग 21 हजार पांच सौ 93 हेक्टेयर के क्षेत्र में दलहन, तेलहन की फसल पर कीट पतंगों का प्रकोप हुआ है. इसके लिए कृषि विभाग की ओर से पांच करोड़ 45 लाख 98 हजार से अधिक राशि निकासी गयी है. जिससे रासायनिक […]

पटना : बिहार के पटना, नालंदा, लखीसराय, शेखपुरा, मुंगेर व भागलपुर जिले में लगभग 21 हजार पांच सौ 93 हेक्टेयर के क्षेत्र में दलहन, तेलहन की फसल पर कीट पतंगों का प्रकोप हुआ है. इसके लिए कृषि विभाग की ओर से पांच करोड़ 45 लाख 98 हजार से अधिक राशि निकासी गयी है. जिससे रासायनिक दवाओं का छिड़काव, फेरोमोन ट्रैप बचाव आदि का काम किया जा रहा है.

मंगलवार को कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि इस वर्ष टाल में पटना में 32884 हेक्टेयर, नालंदा में 11046 हेक्टेयर, लखीसराय में 10471 हेक्टेयर, शेखपुरा में 5341 हेक्टेयर, मुंगेर में 1508 हेक्टेयर एवं भागलपुर में 6976 हेक्टेयर में दलहन व तेलहन फसल लगायी गयी है. जिसमें पटना में 11127 हेक्टेयर, नालंदा में 1942 हेक्टेयर, लखीसराय में 916 हेक्टेयर, शेखपुरा में 357 हेक्टेयर, मुंगेर में 412 हेक्टेयर एवं भागलपुर में 6839 हेक्टेयर में फसलों में कीट, व्याधि लगने से सूचना प्राप्त हुई है.

मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि कीटों की संख्या का आकलन तथा नर कीट को आकर्षित करने एवं नियंत्रण के लिए 10 फेरोमोन ट्रैप 30 ल्योर के साथ 777 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से प्रभावित कृषकों को 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जायेगा. दलहन, तेलहन फसल में फफूंद जनित, जीवाणु जनित रोग एवं कीट की समस्या उत्पन्न होने पर कीट एवं व्याधि नियंत्रण के लिए कीटनाशी, फफूंदनाशी, जीवाणुनाशी एवं स्टीकर के लिए मूल्य का 50 प्रतिशत व अधिकतम 1755 रुपये प्रति हेक्टेयर का अनुदान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें