15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: 109 करोड़ रुपये की लागत से पटना में बनेगा ओवरब्रिज, CM नीतीश ने दी मंजूरी

Bihar: मंत्रिमंडल की बैठक में पटना जिले के डुमरी हॉल्ट-पोठही रेलवे स्टेशन के बीच ओवरब्रिज के निर्माण के लिए 109 करोड़ रुपये की भी स्वीकृति दी गई है.

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल नौ प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. महिला सशक्तिकरण के लिए ‘महिला संवाद कार्यक्रम’ आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए 225 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दी है.  

109 करोड़ रुपये की लागत से पटना में बनेगा ओवरब्रिज

मंत्रिमंडल की बैठक में पटना जिले के डुमरी हॉल्ट-पोठही रेलवे स्टेशन के बीच ओवरब्रिज के निर्माण के लिए 109 करोड़ रुपये की भी स्वीकृति दी गई है. इसके अलावा बैठक में छपरा में बाईपास से मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन रोड बनाया जाएगा, इसके लिए 43 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों के छात्र, छात्राओं को आवासन की अवधि में भोजन की व्यवस्था, पोशाक की आपूर्ति, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा वस्त्रों की धुलाई का कार्य निर्धारित शर्तों एवं दरों के अनुरूप जीविका से सेवा प्राप्त करने की स्वीकृति दे दी गई. 

फोर लेन सड़क के निर्माण पर खर्च होगा 43.40 करोड़ रुपये 

मंत्रिमंडल की बैठक में सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शहीद कर्मियों के निकटतम आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है. बैठक में छपरा मेडिकल कॉलेज के पास फोर लेन सड़क का निर्माण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, जिसकी लंबाई 1.40 किलोमीटर होगी। इसके पूर्व और पश्चिम में दो लेन की सड़कें बनेंगी, जिसकी दूरी दो किलोमीटर होगी। इस सड़क पर 43.40 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. 

इसे भी पढ़ें: महिला हॉकी चैंपियनशिप के बाद राजगीर खेल परिसर की लगी लॉटरी, अगले साल होगा ये बड़ा खेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें