Bihar Flood : बिहार में उफनाई नदियां, कई जगहों पर खतरे के निशान के पार

गंगा और उसकी सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ने से बक्सर, भोजपुर, बेगूसराय, सारण, गोपालगंज आदि जिलों के कई गावों में पानी गांवों में घुसने लगा है. बक्सर में गंगा खतरे के निशान से 26 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 5:02 AM

पटना. राज्य की लगभग सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच चुका है. गंगा नदी बक्सर में खतरे के निशान से 26 सेमी ऊपर थी, जिसमें वृद्धि हो रही है. पटना जिले में दीघाघाट में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से पांच सेमी नीचे था जिसमें वृद्धि हो रही है. गंगा का जलस्तर गांधीघाट में खतरे के निशान से 66 सेमी, हादीदह में 59 सेमी ऊपर था. इन दोनों स्थानों पर जल स्तर में वृद्धि हो रही है. इसी प्रकार पटना जिले में सोन नदी का जलस्तर मनेर में खतरे के निशान से 34 सेमी ऊपर था. इधर बूढ़ी गंडक का जल स्तर खगड़िया में 42 सेमी ऊपर था.

आरा- बक्सर : निचले इलाकों में घुसा गंगा का पानी

गंगा और उसकी सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ने से बक्सर, भोजपुर, बेगूसराय, सारण, गोपालगंज आदि जिलों के कई गावों में पानी गांवों में घुसने लगा है. बक्सर में गंगा खतरे के निशान से 26 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. यहां एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. इससे बक्सर, चौसा, सिमरी, चक्की और ब्रह्मपुर प्रखंड के दो दर्जन गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर गये हैं. वहीं, कर्मनाशा नदी का पानी चौसा-मोहनिया हाइवे पर चढ़ने से दूसरे दिन भी वाहनों का परिचालन बंद रहा. इधर, बाढ़ को देखते हुए बक्सर-कोईलवर तटबंध पर सुरक्षा गार्ड नियुक्त कर दिये गये हैं. आरा में गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण शाहपुर और बड़हरा प्रखंड की कई पंचायतों की लगभग तीन लाख की आबादी प्रभावित है. जिला प्रशासन ने शाहपुर प्रखंड में दो दर्जन नावें उपलब्ध करायी हैं.

बेगूसराय : आधा दर्जन प्रखंड पानी से घिरे

बेगूसराय में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि से आधा दर्जन प्रखंड पानी से पूरी तरह घिर चुके हैं. बछवाड़ा, तेघड़ा, बरौनी, मटिहानी, शाम्हो, बलिया, साहेबपुरकमाल के अलावा बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में भी पानी प्रवेश कर गया है. इससे इन प्रखंडों में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. कई जगहों का मुख्य सड़क से संपर्क भंग हो जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

सारण : सोनपुर, दिघवारा, छपरा सदर के कई इलाकों में पानी

सारण जिले में गंगा, गंडक व घाघरा का जल स्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. यहां गंगा खतरे के निशान से 56 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. घाघरा के जलस्तर में भी पिछले 24 घंटे में 11 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. सोनपुर, दिघवारा, छपरा सदर, गड़खा आदि प्रखंडों के दियारा क्षेत्र में पानी गांवों में प्रवेश कर गया है. छपरा शहर से सटे दक्षिण दिलियारहिमपुर पंचायत, नेवाजी टोला, तेलपा के सामने दक्षिण दियारा क्षेत्र में नदी का जल स्तरलगातार बढ़ने से लोगों में भय व्याप्त है. गंडक अभी खतरे के निशान से नीचे है.

Also Read: सिवान में महिला छात्रावास के बाथरूम में लगा था स्पाई कैमरा, वीडियो बनाने पर छात्राओं ने किया हंगामा
गोपालगंज : 43 गांवों पर मंडरा रहा खतरा

गोपालगंज जिले के विशंभरपुर में गंडक नदी लाल निशान से 54 सेमी ऊपर बह रही है. नेपाल में हुई बारिश का असर सीधे गोपालगंज पर पड़ा है. जिले के 43 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. जल संसाधन विभाग ने हाइअलर्ट कर दिया है. तटबंधों पर इंजीनियरों की टीम मुस्तैद है.

Next Article

Exit mobile version