Packs Election: पैक्स चुनाव में किसी ने गंवाई कुर्सी, तो कई प्रत्याशियों ने दोबारा हासिल की जीत, जानिए कांटे की टक्कर के बीच कितने लोगों को मिला अध्यक्ष पद का ताज

Packs Election: गोपालगंज जिले के सात प्रखंडों में 14 पैक्स अध्यक्षों के पद पर चुनाव संपन्न हो गया. देर रात तक चली मतगणना के बाद प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ की ओर से जीत हासिल करनेवाले नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को सर्टिफिकेट दिया गया. इस बार पैक्स चुनाव में कई प्रत्याशियों ने अपनी कुर्सी गंवा दी, जबकि कई प्रत्याशियों ने दोबारा जीत हासिल की. कई ऐसी पंचायतें हैं, जहां कांटे की टक्कर रही. बेहद कम वोटों से जीत-हार का अंतर रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2021 4:24 PM

गोपालगंज जिले के सात प्रखंडों में 14 पैक्स अध्यक्षों के पद पर चुनाव संपन्न हो गया. देर रात तक चली मतगणना के बाद प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ की ओर से जीत हासिल करनेवाले नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को सर्टिफिकेट दिया गया. इस बार पैक्स चुनाव में कई प्रत्याशियों ने अपनी कुर्सी गंवा दी, जबकि कई प्रत्याशियों ने दोबारा जीत हासिल की. कई ऐसी पंचायतें हैं, जहां कांटे की टक्कर रही. बेहद कम वोटों से जीत-हार का अंतर रहा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पाल ने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न होने की जानकारी देते हुए बताया कि सभी नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों व कार्यकारिणी के सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी की ओर से रात में ही मतगणना केंद्र पर सर्टिफिकेट दे दिया गया.

सोनबरसा में रामेश्वर तो लड़ौली में अनुपमा जीतीं

बरौली प्रखंड के सोनबरसा में पैक्स अध्यक्ष के पद पर लगातार दूसरी बार रामेश्वर राय ने जीत हासिल की. रामेश्वर राय को 374 वोट मिले. इन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी राधाकृष्ण यादव को 16 वोट से हरा दिया. वहीं लड़ौली पैक्स में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष की पुत्री अनुपमा कुमारी 309 वोट लेकर रघुवंश मांझी को 30 वोट से हराकर पैक्स पर कब्जा जमा लिया. दूसरे नंबर पर रघुवंश मांझी को 279 मत मिले, जबकि 253 मत लेकर तीसरे स्थान पर धनंजय मांझी रहे. देर रात तक चली मतगणना के बाद प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ विनोद कुमार ने दोनों पैक्स के नवनिर्वाचित अध्यक्षों को सर्टिफिकेट दिया. मौके पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र साह के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.

रामचंद्रपुर पैक्स अध्यक्ष पद पर पहली बार जीते अमित

थावे स्थानीय प्रखंड की रामचंद्रपुर पैक्स के अध्यक्ष पद पर पहली बार अमित कुमार सिंह ने जीत दर्ज की. सोमवार को मतदान के बाद देर शाम मतगणना प्रखंड मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व वीडियोग्राफी के साथ की गयी. छह बजे निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनीष कुमार व जिले से आये निर्वाची पदाधिकारी के देखरेख में साढ़े आठ बजे तक मतगणना वली. मतगणना के लिए दो टेबल लगाये गये थे. मतगणना में अमित कुमार सिंह को 673 मत मिले, जबकि निकटतम प्रत्याशी रवि कुमार सिंह को 601 वोट प्राप्त हुए. इस प्रकार अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करते हुए अमित कुमार ने अपने निकटतम प्रत्याशी रवि को 72 वोट से हराया.

मांझा में चार पैक्सों का चुनाव परिणाम जारी, देर रात मिला जीत का सर्टिफिकेट

प्रखंड के चार पंचायतों मे सोमवार को हुई पैक्स चुनाव की मतगणना देर रात तक चली. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजीत कुमार ने मतगणना समाप्त होने के बाद चारों पैक्स के विजयी प्रत्याशियों का नाम घोषित किया. रात में ही सभी नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को प्रमाणपत्र दिया गया. बीडीओ ने बताया कि मांझा पूर्वी पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर अनील कुमार उर्फ बड़े ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी प्रदीप लाल श्रीवास्तव को 92 मतों से पराजित कर जीत हासिल की.

देवापुर शेख पुर्दिल पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद से अनवर अहमद जीते. अनवर अहमद को कुल मत 541 तथा उनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रंजीत सिंह को 282 मत प्राप्त हुए. वहीं आदमापुर पंचायत से नजमुल हक ने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार परवेज आलम को पराजित किया. वहीं बंगरा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद पर हरीश सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पंकज कुमार को पराजित किया. हरीश सिंह को कुल मत 271 तथा निकटतम प्रतिद्वंदी पंकज कुमार को 147 मत प्राप्त हुए.

जलालपुर पैक्स के विजय राय बने अध्यक्ष

कुचायकोट प्रखंड के जलालपुर पैक्स चुनाव का मतगणना देर रात तक चला. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ वैभव शुक्ल ने बताया कि जलालपुर पैक्स से विजय कुमार राय ने 45 वोट से जीत हासिल की. विजय को 408 वोट मिले थे, जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी हरिनारायण तिवारी को 363 वोट मिले. वहीं मनोज राय 171 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे. सबसे पहले सिसवां पैक्स का परिणाम जारी किया गया. सिसवां में मिथिलेश सिंह उर्फ पप्पू ने जीत हासिल की. दोनों नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को बीडीओ की ओर से जीत का प्रमाणपत्र दिया गया.

बलेसरा पैक्स अध्यक्ष पद पर बच्चा चौधरी ने जमाया कब्जा

उचकागांव प्रखंड के बलेसरा पंचायत अंतर्गत कृषि साख समिति बलेसरा के पैक्स अध्यक्ष पद पर बालाहाता गांव के पैक्स अध्यक्ष प्रत्यासी बच्चा चौधरी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चंदन चौधरी को 30 मतों से हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया. वहीं, हथुआ प्रखंड के तीन पैक्सों में अध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम सोमवार की देर शाम को घोषित कर दिया गया. रतनचक से उमाशंकर कुंवर को 241 तथा उनके प्रतिद्वंदी संजय सिंह को 98 मत प्राप्त हुए.

वहीं कुसौंधी पैक्स में अभय कुमार को 645 तो उनके प्रतिद्वंदी अनील पांडेय को 349 मत मिले. वहीं सवरेजी पैक्स से गीता देवी को 148 तो योगेन्द्र पड़ित को 127 मत मिले. सभी जीते प्रत्याशियों को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा सर्टिफिकेट दे दिया गया. वहीं हथुआ में अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध श्वेता श्रीवास्तव को निर्वाचित किया गया. वहीं चारों पैक्सों में कार्यकारिणी सदस्य का भी निर्विरोध चुनाव हुआ. उक्त जानकारी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रवि कुमार ने दी. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीएओ विनय कुमार सरस, मास्टर ट्रेनर शिव प्रकाश मांझी आदि थे.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version