PACS Election: बिहार में पैक्स चुनाव के पहले चरण का मतदान कल, परिणाम शाम को
बिहार में पैक्स चुनावों (Bihar PACS Election) के लिए तिथि की घोषणा हो चुकी है. पैक्स निर्वाचन 2021 ( PACS Election 2021) का चुनाव दो चरणों में होगा. 30 जनवरी को पहले चरण और 15 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा. सुबह 6.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान होगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना (Vote Counting) शुरू हो जायेगी.
बिहार में पैक्स चुनावों (Bihar PACS Election) के लिए तिथि की घोषणा हो चुकी है. पैक्स निर्वाचन 2021 ( PACS Election 2021) का चुनाव दो चरणों में होगा. 30 जनवरी को पहले चरण और 15 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा. सुबह 6.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान होगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना (Vote Counting) शुरू हो जायेगी.
प्रथम चरण का चुनाव 30 जनवरी को मनेर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए इ- किसान भवन मनेर में दो मतदान केंद्रों पर होगा. प्रबंध समिति के शेष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. प्रखंड विकास पदाधिकारी मनेर इसके निर्वाची पदाधिकारी हैं.
द्वितीय चरण का चुनाव 19 प्रखंडों के 76 पैक्सों में 15 फरवरी को होना है. इसके लिए 30 जनवरी से 2 फरवरी तक नामांकन, 3 फरवरी एवं 4 फरवरी को स्क्रूटनी, 6 फरवरी को नाम वापसी और 15 फरवरी को मतदान होना है.
चुनाव को लेकर बनाये गये 12 कोषांग
स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को 12 कोषांगों का गठन कर अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है तथा उनके दायित्व का निर्धारण किया है. जिलाधिकारी ने कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अपने-अपने दायित्व का जिम्मेदारी से निर्वहन करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कोषांग के अधिकारियों को मतपत्र, कर्मी, प्रशिक्षण, सामग्री की उपलब्धता, वाहन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.
Posted By: utpal kant