खगड़िया. प्रदेश में इन दिनों अपराध की घटना बहुत बढ़ गई है. जिले में अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या के इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
मामला जिले के अलौली थाना क्षेत्र के बांध चातर पंचातय का है. बताया जा रहा है कि चातर पंचातय के पैक्स अध्यक्ष चंदन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार शाम की बतायी जा रही है. बेखौफ अपराधियों ने 50 वर्षीय पैक्स अध्यक्ष को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. हालांकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जाता है कि पैक्स अध्यक्ष चंदन जिला मुख्यालय स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए चलान जमा कर बाइक से गांव संतोष जा रहे थे. अपराधियों ने खगड़िया-अलौली पथ पर लचका पुल के समीप पैक्स अध्यक्ष को गोलियों से छलनी कर दिया. घटना के बाद मौके से वे फरार हो गए. पैक्स अध्यक्ष को लहूलुहान देखकर स्थानीय लोगों ने फोन पर घटना की जानकारी परिजनों को दी. लोगों ने परिजनों को बताया कि चंदन यादव दुर्घटना में जख्मी होकर बेहोश पड़े हैं. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए.
परिजनों ने बताया कि अपराधियों ने चंदन को चार गोली मारी है. गोली सिर, पैर, पेट व हाथ में लगी है. परिजनों ने बताया कि लगभग आधे दर्जन अपराधियों ने मिलकर चंदन यादव को गोलियों से छलनी कर दिया. वहीं, एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि घटना के कारणों की जानकारी अब तक स्पष्ट नहीं हुई है. परिजनों से बयान लिया जा रहा है. सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा. इधर पंचायत के पूर्व मुखिया सनोज कुमार ने बताया कि राजनीति के कारण भी हत्या हो सकती है. जबकि परिजनों ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष पंचायत भी करते थे. सोमवार को भी एक पंचायत में भाग लेने के बाद रजिस्ट्री कार्यालय गये थे.
पैक्स अध्यक्ष चंदन यादव की हत्या के बाद अस्पताल पहुंचे लोगों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा किया. हालांकि डीएसपी के पहुंचते ही हंगामा शांत हो गया. हंगामा कर रहे लोगों ने घटना में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. कहा कि जनप्रतिनिधियों पर लगातार हमले हो रहे है. पुलिस की लापरवाही के कारण जन प्रतिनिधियों को टारगेट किया जा रहा है. वहीं, इधर अस्पताल में लोगों की भीड़ लगी रही.