Bihar: बिहार में आज से दूसरे चरण के तहत धान की खरीदी शुरू होगी, केंद्र पर पहुंचने से पहले जानें अहम बातें

Bihar News: आज से दक्षिण बिहार में धान खरीद शुरू हो रही है. पहले चरण में उत्तर बिहार में एक नंवबर से शुरू हुई थी. अब तक 2507 किसानों ने 17347.347 टन धान बेचा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2022 2:20 AM

पटना: राज्य में दो चरणों में होने वाली धान की खरीद का कल मंगलवार से दूसरा पहला चरण शुरू हो रहा है. दक्षिण बिहार में धान की खरीद शुरू करने के लिये सहकारिता विभाग ने तैयारी कर ली है. उत्तर बिहार में एक नवंबर से धान की खरीद शुरू हो चुकी है.

दूसरे चरण की धान खरीद शुरू होने से एक दिन पहले धान बेचने के लिये पंजीयन कराने वाले किसानों की कुल संख्या 406239 पर पहुंच गयी है. इसमें रैयत की संख्या 170781 तथा गैर रैयत की संख्या 235458 है. पहले चरण में धान विक्रय के लिए एक लाख 37 हजार 36 किसानों ने पंजीयन कराया था.

खास बातें

खरीफ विपणन वर्ष 22-23 में होगी 45 लाख धान की खरीद

साधारण धान का 2040, ए ग्रेड का 2060 रु प्रति क्विंटल एमएसपी

क्रय केंद्रों को 31 जुलाई तक जमा कराना होगा चावल

वहीं सक्रिय खरीद केंद्र की संख्या 3707 से बढ़कर 5583 पहुंच गयी है. उत्तर बिहार में 14 नवंबर तक 2507 किसानों ने 17347.347 टन धान बेचा है. पिछले सप्ताह सात नवंबर तक 4223 टन धान की खरीद हो गयी है. 670 किसानों ने एमएसपी पर धान बेचा था. खरीद जैसे जैसे तेज होगी पैक्स और व्यापार मंडल की संख्या भी बढ़ेगी. साढ़े सात हजार के करीब खरीद केंद्रों को सक्रिय करने की तैयारी सहकारिता विभाग कर रहा है. गौरतलब है कि राज्य स्तर से धान खरीद की तिथी 15 नवम्बर निर्धारित की गई है. क्रय केंद्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बटाईदार के अलावे रैयती किसान भी धान बेच सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version