पटना. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कारों का वितरण किया गया. राष्ट्रपति भवन में बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम के तहत पद्म पुरस्कार का वितरण किया गया. इस क्रम में बिहार के आनंद कुमार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद्म श्री प्राप्त किया. वह प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए प्रसिद्ध संस्थान सुपर-30 के संचालक हैं. उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अतुल्यनीय काम करने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है.
राष्ट्रपति भवन में यह आयोजन बुधवार शाम 5 बजे शुरू हुआ, जिसमें कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं. 2023 में मुलायम सिंह यादव के अलावा कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा, मणिपुर में भाजपा के अध्यक्ष थौनाओजम चौबा सिंह और त्रिपुरा के दिवंगत नेता नरेंद्र चंद्र देबबर्मा को भी पद्म पुरस्कार दिया गया है. पद्म विभूषण देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक है. इस साल कुल 106 लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जिनमें 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्म श्री सम्मान शामिल हैं.
पद्म पुरस्कार मिलने की घोषणा होने पर सुपर-30 के संचालक आनंद कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि भारत सरकार ने मुझे पद्मश्री सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की है. विशेष आभार आपने मुझे इस सम्मान के लायक समझा. साथ ही साथ उन तमाम लोगों का सहृदय धन्यवाद, जिन्होंने कठिन से कठिन परिस्तिथियों में भी मेरा साथ नहीं छोड़ा. आनंद ने कहा कि इस पुरस्कार के बाद जिम्मेदारी बढ़ी है. हम दूसरे राज्यों के छात्रों को शामिल करने के लिए सुपर 30 कार्यक्रम का और विस्तार करना चाहते हैं और इस साल के आखिर तक ऑनलाइन शिक्षा भी शुरू करना चाहते हैं.