Loading election data...

पटना में विश्व जल दिवस के अवसर पर आयोजित हुई पेंटिंग प्रतियोगिता, छात्रा अंशिका ने हासिल किया प्रथम स्थान

जल के संरक्षण को लेकर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में राजधानी पटना के अनेक स्कूलों के बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से अपने कला का प्रदर्शन किया. बच्चों ने जल के संरक्षण और उपयोगिता को लेकर कई पेंटिंग बनाई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2023 9:47 PM

मनुष्य के जीवन के लिए जल बहुत ही महत्वपूर्ण है. जल बिना धरती पर किसी भी प्राणी का जीवित रहना संभव नहीं है. इसीलिए कहा जाता है कि जल ही जीवन है. ऐसे में जल का संरक्षण करना अति आवश्यक हैं, इसीलिए बच्चों में जल ही जीवन है तथा इसके संरक्षण को लेकर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से पटना के श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में एक पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने अपनी कलाकृति के माध्यम से जल ही जीवन हैं, तथा जल संरक्षण के विभिन्न उपायों को दर्शाया.

बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से किया कला का प्रदर्शन

जल के संरक्षण को लेकर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में राजधानी पटना के अनेक स्कूलों के बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से अपने कला का प्रदर्शन किया. बच्चों ने जल के संरक्षण और उपयोगिता को लेकर कई पेंटिंग बनाई. प्रतियोगिता में पटना के डीपीएस ईस्ट की छात्रा अंशिका कुमारी ने जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

बच्चों को कला के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाता

डीपीएस पटना ईस्ट स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नामचीन प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को कला के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाता है. डीपीएस पटना ईस्ट पूरे बिहार में अपने उच्च स्तरीय शैक्षणिक गतिविधियों के लिया जाना जाता हैं. स्कूल की वरिष्ठ संयोजिका डॉ संगीता राजहंस के मार्गदर्शन डीपीएस पटना ईस्ट के छात्र छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर अपने संस्थान का नाम रौशन कर रहे हैं.

22 मार्च को मनाया जाता है विश्व जल दिवस

दुनिया में जल के संरक्षण और रखरखाव को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिवर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. दरअसल 22 दिसंबर, 1992 को संयुक्त राष्ट्र असेंबली में एक प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें ये घोषणा की गई कि 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इसके बाद 1993 से दुनियाभर में 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.

Next Article

Exit mobile version