बिहार: कटिहार में पकड़ाए विदेशी नागरिक का पाकिस्तान से कनेक्शन, रॉ व एनआइए की टीम कर रही पूछताछ

बिहार के कटिहार में भटकते हुए पकड़ाए विदेशी नागरिक से जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही है. इस बीच बड़ी जानकारी सामने आई है कि संदिग्ध का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. जिसके बाद रॉ और एनआइए की टीम उससे पूछताछ में जुटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2023 7:23 AM

Bihar News: कटिहार के शहीद चौक पर थाने के पास से जम्मू-कश्मीर के बड़गाम निवासी नासिर युसुफ रजा को कटिहार पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसका पाकिस्तान से कनेक्शन मिला है. उसके पास कई पाकिस्तानी संपर्क भी मिले हैं. इसके बाद खुफिया एजेंसी सतर्क हो गयी है.

एनकाउंटर में पिता की मौत हुई थी

एनआइए, रॉ, आर्मी इंटेलिजेंस, सीआइडी, एटीएस आदि की टीम कटिहार पहुंचकर उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में यह बात सामने आयी कि वह जम्मू-कश्मीर के बड़गाम का है. उसके पिता की आतंकी पृष्ठभूमि रही है. 1993 में एनकाउंटर में पिता मोहद युसुफ वजा की मौत हो गयी थी.

Also Read: बिहार में आज भी दिखेगा मौसम का कहर , इन जिलों में आंधी-पानी व ओला के आसार, ठनके से रहें सतर्क…
फीनलैंड में बसा, वहीं की शादी

इसके बाद 2011 में उसने अपना पासपोर्ट बनवाया और फीनलैंड चला गया. वहां उसने कुछ वर्षों तक कुरियर कंपनी में काम किया और फीनलैंड में ही विदेशी महिला के साथ शादी कर ली. दो वर्षों पूर्व वह भारत आ गया. वह कोलकाता से निकला था और कटिहार होते हुए जम्मू-कश्मीर जा रहा था.

बिहार पुलिस के एडीजी बोले

बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि सीतामढ़ी और कटिहार से पकड़े गये दो विदेशी नागरिकों के संबंध में जांच की जा रही है. 15 मार्चको सीतामढ़ी के सोनवर्षा में भारत-नेपाल मार्ग पर वाहन जांच के क्रम में चीनी महिला येंकी को गिरफ्तार किया गया. वहीं, कटिहार में गिरफ्तार नासिर युसूफ 10 वर्षों से फिनलैंड में रह रहा था. वहां उसकी पत्नी और दो बच्चे भी हैं. नासिर युसूफ के इंटरनेट मीडिया अकाउंट और अन्य चीजों की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version