Bihar News: पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 10 दिवसीय खादी मेला शुरू, जानिए क्या है खास..
पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 27 जनवरी से 10 दिवसीय खादी मेला की शुरूआत होने जा रहा है, जो 05 फरवरी तक चलेगी.
पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 27 जनवरी से 10 दिवसीय खादी मेला की शुरूआत होने जा रहा है, जो 05 फरवरी तक चलेगी. इस मेला में राज्य के विभिन्न जिलाें से खादी उत्पाद ,हस्तशिल्प, हैंडलूम और दूसरे ग्रामोद्योग की सामग्रियाें से संबंधित लगभग 100 से अधिक स्टॉल लगाया जा रहा है.
जिसमें 50 स्टॉल ऐसे है जहां सिर्फ खादी के कपड़े के लिए बनाया जा रहा है. जबकि दूसरे स्थानों पर हस्तशिल्प, हैंडलूम और दूसरे ग्रामोद्योग की सामग्रियां बिक्री के लिए उपलब्ध करायी जाएगी. इसके माध्यम से राज्य स्तर पर लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. खादी मेला का उद्धाटन जिलाधिकारी सुहर्ष भगत करेंगे. जबकि मेला समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ करेंगे.
उक्त जानकारी जिला उद्योग केन्द्र पूर्णिया के महाप्रबंधक सुशील कुमार ने देते हुए बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए यह मेला लगाया गया है. जिसमें एक सौ से अधिक स्टॉल होंगे. लगभग 50 स्टॉल पर खादी के कपड़े मिलेंगे जबकि दूसरे स्थानों पर हस्तशिल्प, हैंडलूम और दूसरे ग्रामोद्योग की सामग्रियां बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी.