पैन नंबर हैक कर लिया जीएसटी और कर दिया लाखों का खेल, अब गोपालगंज सीजेएम कोर्ट में हुआ मुकदमा
साइबर अपराधी ने महिला का पैन नंबर हैक कर जीएसटी नंबर लिया और करोड़ों का खेल कर दिया. पैन नंबर पर जीएसटी लिया. उस पर 34 लाख का जीएसटी बाकी रहने पर उसका खाता होल्ड हो गया. इसकी जानकारी खाताधारक को हुई, तो उसके पैरों से जमीन खिसक गयी.
गोपालगंज . साइबर अपराधी ने महिला का पैन नंबर हैक कर जीएसटी नंबर लिया और करोड़ों का खेल कर दिया. पैन नंबर पर जीएसटी लिया. उस पर 34 लाख का जीएसटी बाकी रहने पर उसका खाता होल्ड हो गया. इसकी जानकारी खाताधारक को हुई, तो उसके पैरों से जमीन खिसक गयी. बैंक खाते से पैसे की निकासी नहीं हुई. उसके खाते को होल्ड कर दिया गया.
कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराते हुए न्याय की लगायी गुहार
भुगतान नहीं मिलने पर पीड़ित महिला अधिकारियों के पास ठोकरें खाती रही हैं. उसे कहीं से इंसाफ नहीं मिला, तो भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक, शाखा प्रबंधक मांझागढ़ साथ ही वाणिज्यकर विभाग के संयुक्त आयुक्त संजीत कुमार, सहायक आयुक्त कर ललितेश्वर कुमार और अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है.
आधार नंबर और पैन नंबर भी जुड़ा था
ध्यान रहे कि सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के राजू पाली गांव की मिंटू देवी का मायका मांझा थाना क्षेत्र के मारवा टोला गांव में है. महिला का खाता मांझा स्थित भारतीय स्टेट बैंक था. उसका आधार नंबर और पैन नंबर भी जुड़ा था. इस बीच महिला के पैन नंबर को हैक कर साइबर अपराधी ने जीएसटी नंबर ले लिया और करोड़ों का व्यवसाय कर लिया, साथ ही उसने जीएसटी के नंबर पर किसी प्रकार का टैक्स जमा नहीं किया.
खाते पर 34 लाख रुपये का टैक्स का बकाया
मार्च 2021 में महिला अपनी ससुराल से मायके आयी और बैंक में पैसा निकासी करने गयी. वहां पर पता चला कि उसका बैंक खाता होल्ड कर दिया गया है. इसको लेकर उसने जांच-पड़ताल की, तो पता चला कि उसके पैन नंबर पर किसी ने धोखाधड़ी कर जीएसटी नंबर ले लिया है. उसके खाते पर 34 लाख रुपये का टैक्स का बकाया है, जिसके कारण सेल टैक्स विभाग उसके खाते को होल्ड करा दिया है.