तेरह मास का होगा साल 2023, दो महीने तक रहेगा सावन, 19 साल बाद बन रहा ऐसा संयोग, देखें वीडियो
नव वर्ष 2023 मलमास वाला साल होगा. नव संवत्सर में आने वाला नया साल तेरह मास का होगा. इस वर्ष में सावन माह दो माह का रहेगा. जिसकी अवधि 59 दिनों की रहेगी. इस वर्ष मलमास के कारण 19 साल बाद दो श्रावण मास होंगे.
18 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास रहेगा. हर 32 महीने और 16 दिन के बाद मलमास पड़ता है. सूर्य के एक राशि से दूसरे राशि में जाने पर संक्रांति होती है. सौर मास में 12 और राशियां भी 12 होती है, लेकिन जब दोनों पक्षों में संक्रांति नहीं होती है तब अधिकमास या मलमास होता है. ज्योतिषी झा के मुताबिक मलमास में भगवान विष्णु का पूजन, ग्रह शांति, दान-पुण्य, तीर्थ यात्रा, विष्णु मंत्रों का जाप विशेष लाभकारी होता है. विष्णु पूजन करने वाले साधकों को भगवान विष्णु स्वयं आशीर्वाद देते हैं, उनके पापों का शमन करते हैं और इच्छाएं पूरी करते हैं. देखें वीडियो…