बिहार पंचायत उपचुनाव: पटना जिले में महिलाओं ने मारी बाजी, 67 पंच व चार पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
बिहार पंचायत उपचुनाव में नाम वापसी के दिन पटना जिले में ग्राम कचहरी पंच के लिए 67 व पंचायत सदस्य के लिए चार सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए. निर्विरोध निर्वाचित होने वाले पंच में 25 पुरुष व 42 महिलाएं हैं.
पटना जिले में पंचायत उपचुनाव में सोमवार को नाम वापसी के दिन ग्राम कचहरी पंच के लिए 67 व पंचायत सदस्य के लिए चार सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए. निर्विरोध निर्वाचित होने वाले पंच में 25 पुरुष व 42 महिलाएं हैं. वहीं पंचायत सदस्य में दो पुरुष व दो महिला हैं. 25 मई को होने वाले चुनाव में पांच मुखिया पद के लिए 25 उम्मीदवार मैदान में है. इसमें 12 पुरुष व 13 महिलाएं है. पंचायत सदस्य के लिए 14 उम्मीदवार व पंच के लिए 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बच गये हैं.
मुखिया के लिए नौबतपुर के चक चेचौल पंचायत में सबसे अधिक उम्मीदवार
मुखिया पद के लिए सबसे अधिक नौबतपुर के चक चेचौल पंचायत में आठ उम्मीदवार हैं. पालीगंज में मेरा -पतौना पंचायत में मुखिया पद के लिए छह, घोसवरी पंचायत के लिए छह, पंडारक पूर्वी के लिए तीन व फुलवारीशरीफ के रामपुर-फरीदपुर पंचायत के लिए दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. पंडारक पूर्वी में मुखिया गोरेलाल यादव व फुलवारीशरीफ रामपुर-फरीदपुर के मुखिया नीरज कुमार की हत्या से पद रिक्त हुआ. वहीं घोसवरी पंचायत की निवर्तमान मुखिया आरती कुमारी की मुखिया पद के लिए कम उम्र होने से अयोग्य हो गयी. पालीगंज के मेरा-पतौना पंचायत की मुखिया मनोरमा देवी व नौबतपुर के चक चेचौल पंचायत के मुखिया राजकुमार यादव के असामयिक निधन से पद खाली हुआ.
मुखिया पद के उम्मीदवार
-
फुलवारीशरीफ के रामपुर-फरीदपुर पंचायत में रजनीश कुमार के नाम वापस लेने के बाद मुखिया पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में है. इसमें रूपा कुमारी व चंचला देवी शामिल है. रूपा कुमारी पूर्व मुखिया स्व नीरज कुमार की पत्नी है.
-
पंडारक पूर्वी पंचायत में मुखिया पद के लिए तीन उम्मीदवार रेखा देवी पति राम प्रवेश सिंह, शांति देवी व रेखा देवी पति धर्मराज चुनाव मैदान में रह गये.
-
पालीगंज के मेरा-पतौना पंचायत में मुखिया पद के लिए छह उम्मीदवार विजय यादव, रमावति देवी, नागेंद्र पंडित, अमन कुमार, विजय पासवान व सत्येंद्र शर्मा ऊर्फ मुरारी मैदान में हैं.
-
घोसवरी पंचायत में छह उम्मीदवारों में सीमा कुमारी, अनीता कुमारी, पिंकी कुमारी, सरिता कुमारी, सुनीता सिन्हा व सीता कुमारी शामिल है.
-
नौबतपुर के चक चेचौल पंचायत में मुखिया पद के लिये आठ उम्मीदवार में अजित कुमार, मनीष कुमार, गीता देवी, सुधीर कुमार, रितेश कुमार, दिनेश कुमार, अजीत कुमार, अमरेश कुमार शर्मा शामिल है.
पंचायत सदस्य व पंच के लिए
बिक्रम में पंच के दो, दानापुर में पंचायत सदस्य के तीन व पंच के दो, खुसरूपुर व मसौढ़ी में पंच के दो-दो, नौबतपुर में पंचायत सदस्य के दो, पालीगंज में पंचायत सदस्य के दो व पंच के दो, फुलवारीशरीफ में पंच के दो, संपतचक में पंचायत सदस्य के तीन, मनेर में दो व पंडारक में दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
Also Read: Bihar Panchayat By-Election: पंचायत उपचुनाव के 3522 पदों के लिए चुनाव प्रचार शुरू, सभी को मिला सिंबल
निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवार
-
प्रखंड- पंचायत सदस्य- पंच
-
अथमलगोला-0-1
-
बख्तियारपुर-0-4
-
बाढ़-0-4
-
बेलछी- 0-1
-
बिहटा- 0-11
-
बिक्रम-1-3
-
दानापुर-0-5
-
दनियावां-1-4
-
धनरूआ- 0-2
-
दुल्हिन बाजार- 2-0
-
फतुहा- 0-0
-
घोसवरी- 0-1
-
खुसरूपुर- 0-0
-
मनेर- 0-6
-
मसौढ़ी- 0-4
-
मोकामा- 0-3
-
नौबतपुर- 0-1
-
पालीगंज- 0-6
-
पंडारक- 0-4
-
पटना सदर- 0-4
-
फुलवारीशरीफ- 0-1
-
पुनपुन-0-1
-
संपतचक-0-1