बिहार में पंचायत उपचुनाव की तैयारी शुरू, 3298 रिक्त पदों पर मई में मतदान संभावित
निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि उप चुनाव को लेकर पहली जनवरी 2023 की अर्हता के आधार पर नयी मतदाता सूची तैयार की जायेगी. मतदाता सूची का वार्डवार बंटवारा का काम 13 मार्च से आरंभ हो जायेगा.
पटना. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायती राज के रिक्त पदों पर उप चुनाव की तैयारी आरंभ कर दी है. आयोग ने इन सभी रिक्त पदों पर चुनाव के लिए नयी मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश सभी जिलाधिकारियों को भेज दिया है. पंचायत उप चुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 24 अप्रैल को कर दिया जायेगा. इसके आधार पर मई में 42 मुखिया, 48 सरपंच सहित कुल 3298 रिक्त पदों पर मतदान कराया जायेगा.
इन पदों के लिए होना है चुनाव
सूची के अनुसार जिला परिषद के आठ सदस्यों का पद रिक्त हुआ है जबकि पंचायत समिति सदस्य के 36 पद रिक्त हो गये हैं. साथ ही मुखिया के 42, सरपंच के 48, ग्राम पंचायत सदस्य के 517 और ग्राम कचहरी पंच के 2647 पद रिक्त हैं.
मतदाता सूची तैयार करने का दिया गया निर्देश
निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि उप चुनाव को लेकर पहली जनवरी 2023 की अर्हता के आधार पर नयी मतदाता सूची तैयार की जायेगी. मतदाता सूची का वार्डवार बंटवारा का काम 13 मार्च से आरंभ हो जायेगा. 28 मार्च को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाना है जबकि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 24 अप्रैल को किया जायेगा.
Also Read: बिहार दिवस को यादगार बनाने की चल रही तैयारी, फिल्म और थिएटर फेस्टिवल सहित होंगे कई आयोजन
मतदाता सूची तैयार होने के बाद जारी होगा मतदान का कार्यक्रम
जानकारों का मानना है कि मतदाता सूची तैयारी के बाद आयोग इन सभी ग्राम पंचायतों की रिक्त सीटों पर मतदान का कार्यक्रम जारी कर देगा. आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि जिन सीटों पर मतदान की अधिसूचना जारी की जायेगी वहां पर ही मतदान कराया जायेगा. जिन रिक्त सीटों की अधिसूचना जारी नहीं होगी वहां पर मतदान नहीं कराया जायेगा.