Loading election data...

पटना जिले के 29 वार्डों में उपचुनाव, सदर अनुमंडल कार्यालय में 24 मई तक लागू रहेगी धारा 144

पटना जिले के 29 वार्डों में नौ जून को उपचुनाव को लेकर मतदान होने हैं. मनेर के वार्ड एक से 25 के अलावा बाढ़ के वार्ड 22, मसौढ़ी के वार्ड 23, फुलवारीशरीफ के वार्ड 28 और पटना नगर निगम के वार्ड 58 में मतदान होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2023 3:00 AM
an image

पटना. फुलवारीशरीफ नगर परिषद के वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन प्रक्रिया, संवीक्षा, नामांकन वापसी, प्रकाशन व प्रतीक आवंटन कार्य नौ मई से शुरू हो रहा है. यह कार्य 24 मई तक चलेगा और इस दौरान पटना सदर अनुमंडल कार्यालय में धारा 144 लागू रहेगी. इससे संबंधित आदेश पटन सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने जारी कर दिया है. इसके तहत कार्यालय परिसर में पांच या उससे अधिक लोग उपस्थित नहीं हो सकते हैं.

24 मई तक पटना सदर अनुमंडल कार्यालय की सुरक्षा भी बढ़ी रहेगी

ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग 10 बजे सुबह से शाम छह बजे तक वर्जित रहेगा. प्रीवेंशन ऑफ क्रुयलिटी टू एनिमल एक्ट 1960 के तहत पशु पर सवार होकर या पशु के साथ नामांकन के लिए प्रवेश पर रोक रहेगी. इधर, नौ मई से लेकर 24 मई तक पटना सदर अनुमंडल कार्यालय की सुरक्षा भी बढ़ी रहेगी. कोई भी अभ्यर्थी अधिकत्तम दो और लोगों नामांकन दाखिल करने के लिए परिसर में प्रवेश कर सकते हैं. इधर, जिन-जिन इलाकों में चुनाव हो रहा है, वहां आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है.

ग्राम पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए अंतिम दिन आज

ग्राम पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए नौ मई को अंतिम तिथि है. सोमवार तक 42 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इसमें नौ मुखिया पद के लिए और बाकी 33 उम्मीदवारों ने ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम कचहरी पंच के लिए नामांकन भरा है.

पटना जिले के 29 वार्डों में उपचुनाव, 66777 मतदाता करेंगे वोट

पटना जिले के 29 वार्डों में नौ जून को उपचुनाव को लेकर मतदान होने हैं. मनेर के वार्ड एक से 25 के अलावा बाढ़ के वार्ड 22, मसौढ़ी के वार्ड 23, फुलवारीशरीफ के वार्ड 28 और पटना नगर निगम के वार्ड 58 में मतदान होंगे. जिले के कुल 29 वार्डों में कुल मतदाताओं की संख्या 66777 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 35351 और महिला मतदाताओं की संख्या 32421 है. वहीं पटना नगर निगम में तृतीय लिंग के पांच मतदाता भी हैं.

Also Read: Bihar Panchayat By-Election: 16 तरह के वैकल्पिक दस्तावेज पर दे सकते हैं वोट, 15 मई तक नाम वापसी की तारीख

  • निकाय – वार्ड संख्या – पुरुष मतदाता – महिला मतदाता – कुल मतदाता

  • पटना नगर निगम – 58 – 14401 – 13253 – 27659

  • फुलवारी – 28 – 2251 – 1959 – 4210

  • मसौढ़ी – 23 – 928 – 826 – 1754

  • बाढ़ – 22 – 803 – 696 – 1499

  • मनेर – 1 से 25 – 16968 – 14687 – 31655

Exit mobile version